
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के नेता रामदास अठावले ने राहुल गांधी की शादी को लेकर बहुत ही हास्यापद बयान दिया है। अठावले के मुताबिक जब राहुल गांधी किसी दलित लड़की से शादी करेंगे, तब जाकर महात्मा गांधी का सपना साकार होगा। महाराष्ट्र के अकोला में मीडिया से बात करते हुए अठावले ने कहा कि राहुल का विश्वास बढ़ा है। उन्होंने चुनावी दौरों की जोरदार शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि मेरी भी इच्छा है कि राहुल गांधी एक अच्छे नेता बने।
दलित समाज में राहुल के योग्य लड़कियां
रामदास अठावले ने कहा कि राहुल अपने दौरों के दौरान दलितों के घर खाना खाया करते हैं। उन्होंने राहुल को सलाह देते हुए कहा कि हमारे समाज में बहुत सी लायक पढ़ी लिखीं लड़कियां हैं जो राहुल गांदी के योग्य हैं। राहुल को किसी दलित लड़की से शादी करनी चाहिए। उन्हें बस हां करने की जरूरत है। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि अगर समाज से जाति व्यवस्था मिटानी है तो राहुल को दलित से शादी करना होगा, जैसे मैंने एक ब्राह्मण लड़की से शादी करके की है। राहुल के ऐसा करने से समाज में अच्छा मैसेज जाएगा।
जब होगी तब होगी शादी: राहुल
वहीं इससे पहले गुरुवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में राहुल का फिर से शादी के सवाल का सामना करना पड़ा। राहुल ने हर बार की तरह इस बार भी समझदारी से सवाल को टाल दिया। दरअसल पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के वार्षिक दिवस समारोह में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शामिल हुए थे। इस दौरान बॉक्सर विजेंदर सिंह भी वहां मौजूद थे। मौका देख कर विजेंदर ने पूछा कि राहुल आप पहले पीएम बनेंगे या फिर पहले शादी करेंगे। इस पर हंसते हुए राहुल गांधी ने जवाब दिया कि मैं किस्मत में यकीन रखता हूं, जब होगी तब होगी। राहुल के जवाब को सुनकर वहां बैठे लोग मुस्करा उठे।
Published on:
28 Oct 2017 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
