
रेल मंत्री पीयूष गोयल
जयपुर। रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने रविवार को कहा कि आने वाले समय में देश के हर रेलवे स्टेशन पर कुल्हड़ (Kulhar Tea) में ही चाय मिला करेगी। उन्होंने कहा कि देश को प्लास्टिक मुक्त बनाना है तो इस तरह के कदम उठाने होंगे।
राजस्थान के अलवर में ढिगावड़ा रेलवे स्टेशन पर ढिगावड़ा-बांदीकुई रेलखंड पर विद्युतीकृत रेलमार्ग के लोकार्पण समारोह के दौरान गोयल ने कहा कि आज देशभर में लगभग 400 रेलवे स्टेशनों पर कुल्हड़ में चाय मिल रही है। आगे चलकर हमारी योजना है कि देश के हर रेलवे स्टेशन पर कुल्हड़ में चाय बिकेगी।
प्लास्टिक मुक्त भारत
गोयल के अनुसार प्लास्टिक मुक्त भारत में रेलवे की तरफ से यह योगदान रहेगा। इस तरह से लाखों भाई बहनों को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि पहले एक जमाना था जब रेलवे स्टेशनों पर कुल्हड़ में ही चाय मिला करती थी। जब 2014 में केन्द्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आई तब तक कुल्हड़ गायब हो गए। इसके बाद प्लास्टिक के कप में चाय मिलनी शुरू हो गई।
Updated on:
29 Nov 2020 05:21 pm
Published on:
29 Nov 2020 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
