
Protest in Delhi
नई दिल्ली; संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म पद्मावती के विरोध प्रदर्शन की आग अब राजधानी दिल्ली तक भी पहुंच गई है। अभी तक तो राजस्थान, मध्यप्रदेश, यूपी हरियाणा और पंजाब में फिल्म का जबर्दस्त विरोध हो रहा था, लेकिन शुक्रवार राजपूत समाज के लोगों ने दिल्ली में भी फिल्म का विरोध किया।
आजादपुर मेट्रो पर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
दिल्ली में 2 जगहों पर फिल्म पद्मावती का विरोध हुआ। आजादपुर मेट्रो स्टेशन के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई और फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। यहां राष्ट्रीय चेतना मंच के कार्यकर्ताओं ने संजय लीला भंसाली का पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी की।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विजयंता आर्या ने बताया कि फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली का पुतला जलाने के लिए आजादपुर मेट्रो स्टेशन के बाहर 50 से 60 लोगों की भीड़ इकट्ठी होने की जानकारी मिली थी।
नांगलोई में भी हुआ विरोध प्रदर्शन
वहीं दिल्ली में दूसरी जगह नांगलोई में राजपूत समाज के लोगों ने बाइकों पर निकलकर फिल्म का विरोध किया। इस दौरान सौ से सवासौ की संख्या में लोगों ने भंसाली के खिलाफ नारेबाजी की और फिल्म को बैन करने की मांग की। आपको बता दें कि देशभर में फिल्म की रिलीज का कई संगठन विरोध कर रहे हैं। संगठनों ने भंसाली पर ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।
गुजरात-एमपी में हो चुकी है फिल्म बैन
भारी विरोध के चलते गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने 22 नवंबर को राज्य में फिल्म को बैन कर दिया था। उनकी सरकार राज्य में होने वाले चुनावों के मद्देनजर 'पद्मावती' को रिलीज करने की अनुमति नहीं देगी। इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी राजपूत रानी पद्मावती के जीवन पर बनी फिल्म को राज्य में रिलीज नहीं होने देने की घोषणा कर चुके हैं।
राजस्थान-यूपी में भी बैन की है मांग
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म के निर्देशक को राजपूत समुदाय की भावना से खिलवाड़ करने वाला बताया है, वहीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने फिल्म से आपत्तिजनक दृश्यों को हटाए जाने की मांग की है।
Updated on:
24 Nov 2017 01:35 pm
Published on:
24 Nov 2017 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
