
नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार में खाद्य एवं सार्वजिनक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ( Ram Vilas Paswan ) ने कहा है कि दिल्ली के लोग गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं। पासवान ने शुक्रवार को भारतीय मानक ब्यूरो ( Bureau of Indian Standards ) (बीआईएस) को दिल्ली के हर वार्ड से पानी के सैंपल लेकर जांच करने को कहा है। साथ ही इस जांच की रिपोर्ट 15 दिनों में पेश करने के लिए कहा है। पासवान ने ट्वीट के जरिए बताया कि उन्होंने बीआईएस को प्रत्येक वार्ड से पानी के पांच-चांच नमूने एकत्र करने का निर्देश दिया है।
गंदा पानी पी रही है दिल्ली की जनता-रामविलास पासवान
उन्होंने कहा, "हमने बीआईएस को निर्देश दिया है कि वह दिल्ली के हर वार्ड से पांच-पांच सैंपल लेकर 15 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करे। दिल्ली सरकार बीआईएस के अधिकारी, दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी और बीआईएस के डीजी (महानिदेशक) व डीडीजी (उपमहानिदेशक) के नेतृत्व में बनी टीम के साथ संयुक्त रूप से पानी के नमूने इकट्ठा करना चाहें तो कर सकते हैं। दिल्ली की जनता गंदा पानी पीने को मजबूर है।"
'दिल्ली सरकार को गंदे पानी की समस्या से कराया है अवगत'
रामविलास पासवान ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "सचिव, उपभोक्ता मामले ने 21 नवंबर को सचिव, जलशक्ति विभाग को नल के पानी के मानक को मेंडेटरी (अनिवार्य) करने के लिए लिखा है। मैंने भी आज (शुक्रवार को) जलशक्ति मंत्री को इस संबंध में पत्र लिखा है। हम लोगों को गंदा पानी पीने के लिए विवश नहीं कर सकते। मैं तीन माह से लगातार कह रहा हूं कि बीआईएस और दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर जिस इलाके से (प्रदेश सरकार) चाहें पानी की जांच करवा ले। संयुक्त टीम बनाने के लिए 21 नवंबर को हमने बीआईएस के 32 अधिकारियों का नाम भेज दिया था लेकिन केजरीवाल जी ने अबतक कोई कदम नहीं उठाया है।"
सीएम केजरीवाल पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री ने इससे पहले अपने ट्वीट में कहा, "कल तक श्री अरविंद केजरीवाल (दिल्ली के मुख्यमंत्री) जी कह रहे थे कि दिल्ली की जनता को पीने का पानी बीआईएस मानक के मुताबिक मिल रहा है और अब कह रहे हैं कि स्वच्छ पानी मिलने में पांच साल लगेगा। यह दिल्ली की जनता के साथ धोखाधड़ी है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी इसे गंभीरता से लिया है।"
मालूम हो कि 22 दिसंबर को लाल किला मैदान में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या पीने के पानी की है जिस पर प्रदेश सरकार ने आंखें मूंद रखी है।
Updated on:
28 Dec 2019 12:54 pm
Published on:
28 Dec 2019 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
