
कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय।
नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण का स्तर विस्फोटक स्थिति में है। सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि सरकार कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को तत्काल प्रभाव से नियंत्रित करे। ताकि कोरोना सुनामी की स्थिति तक पहुंचने से बच सकें।
कोरोना गाइडलाइन पर हो पालन
भारी संख्या में कोरोना के नए मामले ऐसे लोगों की है जो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करते हैं। इसलिए हमें कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए आक्रामक और सख्ती से काम लेना होगा। हमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती से कराना होगा।
उन्होंने कहा कि Pfizer के टीके को -70C पर रखना पड़ेगा। भारत जैसे विकासशील देशों के लिए यह काम एक चुनौती है। भारत में कोल्ड चेन बनाए रखना मुश्किल काम है। खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों में।
Updated on:
11 Nov 2020 03:29 pm
Published on:
11 Nov 2020 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
