15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोमा के मरीज पर चूहों का हमला, कुतर डाली एक आंख

कोमा में भर्ती मरीज की दाहिने आंख पर चूहों ने हमला कर दिया और उसे कुतर दिया।

2 min read
Google source verification

image

Kiran Rautela

Apr 28, 2018

rate bites eye

नई दिल्ली। मुंबई से एक बड़ा ही अजीबों गरीब मामला आया है। मुंबई के जोगेश्वरी स्थित बाल ठाकरे ट्रामा केयर हॉस्पिटल में चूहों ने एक मरीज की आंख कुतर दी। अस्पताल में भर्ती 27 वर्षीय मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया है कि कोमा में भर्ती उनके मरीज की दाहिने आंख पर चूहों ने हमला कर दिया और उसे कुतर दिया।

घुड़सवारी के दौरान 6 साल की बच्ची की मौत, पुलिस ने घुड़सवार पर किया केस

हालांकि अस्पताल प्रशासन ने इस बात से किनारा करते हुए इसे गलत और बेबुनियाद बताया है। प्रशासन का कहना है कि डाॅक्टर के कहने पर मरीज के परिवार वालों ने ये आरोप लगाया है।

बता दें कि मुंबई में ठाणे के रहने वाले परमिंदर गुप्ता का एक महीने पहले बाइक से एक्सीडेंट हो गया था। हादसे के बाद से उनका हाथ सुन्न हो गया और कोई हरकत भी नहीं हुई। जिसके बाद से उन्हें थाणे के हॉलेंड अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद डाॅक्टरों ने बताया कि उनके दिमाग में खून का थक्का बन गया है, जिससे उनके हाथ में कोई हलचल नहीं हो रही है।

मौत से जूझ रहा था युवक, इस डॉक्टर ने बिना ऑपरेशन जुगाड़ से निकाला बुलेट

इसी बीच परमिंदर की बहन का भी बयान आया है। उन्होंने बताया कि दिमाग में जमे खून के थक्के को निकालने के लिए डाॅक्टरों ने 8 मार्च को ऑपरेशन किया। लेकिन अभी तक उसे होश नहीं आया है। अस्पताल में 6 लाख का बिल बन गया जिसके बाद से परमिंदर को बीएमसी के अस्पताल में भर्ती कराया।

परविंदर को 12 अप्रैल को आईसीयू में रखा गया और कुछ दिनों के बाद ही उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। तभी सभी की नजर उनके चेहरे पर गई तो देखा उनकी एक आंख चूहे ने कुतरी है। यहां तक की उनके कपड़ों में भी खून के निशान मिले।

वहीं अस्पताल प्रशासन ने कहा कि हमने मरीज की अच्छे से जांच की है लेकिन हमें चूहे के काटने के कोई भी निशान नहीं मिले हैं। यहां तक की परविंदर को बहुत ही नाजुक हालातों में अस्पताल लाया गया था और हम उसे ठीक करने के लिए जी-जान से मेहनत कर रहे हैं।