24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतुल पुरी ने जमानत याचिका दायर की, शनिवार को होगी सुनवाई

प्रवर्तन निदेशालय ने इसी अदालत में एक आरोपपत्र दाखिल किया था। आरोपपत्र में पुरी और मोजरबेयर कंपनी का नाम था।

less than 1 minute read
Google source verification
रतुल पुरी ने जमानत याचिका दायर की, शनिवार को होगी सुनवाई

रतुल पुरी ने जमानत याचिका दायर की, शनिवार को होगी सुनवाई

नई दिल्ली। उद्योगपति रतुल पुरी ने शुक्रवार को मोजरबेयर बैंक धोखाधड़ी मामले में नियमित जमानत याचिका दाखिल की है। विशेष सीबीआई न्यायाधीश संजय गर्ग ने पुरी के वकील विजय अग्रवाल द्वारा दाखिल याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय से जवाब मांगा है। अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए अब शनिवार का दिन मुकर्रर कर दिया।

इस साल अक्टूबर में, प्रवर्तन निदेशालय ने इसी अदालत में एक आरोपपत्र दाखिल किया था। आरोपपत्र में पुरी और मोजरबेयर कंपनी का नाम था।

ये भी पढ़ें: संसद में भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का रखा प्रस्ताव

354 करोड़ रुपए बैंक धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज

ईडी ने 17 अगस्त को सीबीआई द्वारा किए एफआईआर के आधार पर मामला दर्ज किया था, जिसके तहत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 354 करोड़ रुपये बैंक धोखाधड़ी के मामले में रतुल पुरी, उनके पिता दीपक पुरी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की बहन और पुरी की मां नीता पुरी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। वह फिलहाल जेल में हैं।

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम फडणवीस को नागपुर कोर्ट से मिला समन, आपराधिक मामले को छिपाने का आरोप

ईडी ने रतुल पुरी को आरोपी बनाया

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रतुल पुरी को वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी भी बनाया है। ईडी ने इस मामले में चार्जशीट भी दायर की है। रतुल पुरी पर हेलिकॉप्टर सौदा में बिचौलिए की भूमिका निभाने और रिश्वत लेने के आरोप है। हालांकि यह 2014 में डील रद्द हो गई थी।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग