scriptRecords 4 crore Covid Vaccines Administered This Week, India On Right Track To Achieving Target By December 2021 | एक हफ्ते में लगाए गए 4 करोड़ टीके, दिसंबर तक टीकाकरण का लक्ष्य पाने की दिशा में देश | Patrika News

एक हफ्ते में लगाए गए 4 करोड़ टीके, दिसंबर तक टीकाकरण का लक्ष्य पाने की दिशा में देश

locationनई दिल्लीPublished: Jun 26, 2021 05:12:44 pm

Submitted by:

Anil Kumar

सरकार के CoWIN प्लेटफॉर्म के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि 21 जून से केंद्रीकृत मुफ्त टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से पूरे देश में चार करोड़ कोविड वैक्सीन लगाए गए हैं, जो कि एक सप्ताह में अब तक लगाए गए टीके का सबसे उच्चतम आकंड़ा है।

covid-19.jpg
Records 4 crore Covid Vaccines Administered This Week, India On Right Track To Achieving Target By December 2021

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर का प्रकोप अब धीमा पड़ चुका है, लेकिन तमाम स्वास्थ्य विशेषज्ञ और डॉक्टर्स अक्टूबर तक संभावित कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर के आने को लेकर लगातार चेतावनी दे रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार सभी राज्यों के साथ मिलकर अधिक से अधिक लोगों को कोरोना टीका लगाने की कोशिश में जुटी है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.