8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश में रोजाना बढ़ते Coronavirus Cases के बीच आई अच्छी खबर

भारत में कोरोना केस की मृत्यु दर ( Coronavirus Mortality Rate ) में गिरावट जारी है, फिलहाल यह 2.28 फीसदी। अब तक कोरोना वायरस ( Coronavirus Cases in India ) महामारी से ठीक होने वालों की तादाद हुई नौ लाख पार, रिकवरी रेट ( corona patients recovery rate ) 64 फीसदी पार। लगातार चौथे दिन 30,000 प्रतिदिन से अधिक लोग ठीक हुए।

2 min read
Google source verification
Relief amidst increasing Coronavirus cases in India

Relief amidst increasing Coronavirus cases in India

नई दिल्ली। यों तो रोजाना कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Cases in India ) के बीच भारत में रोज बढ़ते जा रहे नए मामलों को देखकर हर कोई डरा हुआ है। हालांकि इन सबके बीच सभी के लिए खुश होने की भी बड़ी वजह सामने आई है। भले ही फिलहाल देश में करीब 50 हजार कोरोना वायरस के नए केस रोजाना सामने आ रहे हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि जान पर इस वायरस का खतरा कम होता जा रहा है और इसकी मृत्युदर अपेक्षाकृत कम हो रही है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस मरीजों में मृत्यु दर ( Coronavirus Mortality Rate ) 2.83 फीसदी है।

100 साल से ज्यादा उम्र के तीन हिंदुस्तानियों ने दी कोरोना को मात, पेश की मजबूत इच्छाशक्ति की मिसाल

दरअसल केंद्र सरकार और राज्य व केंद्र शासित प्रदेश सरकारों द्वारा मरीजों की शुरुआती पहचान के साथ उन्हें आइसोलेशन में रखने के केंद्रित प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही तेजी से बड़े स्तर पर जांच ( Covid-19 Testing ) कराने और अस्पताल में भर्ती मरीजों के बेहतर इलाज के चलते कोरोना वायरस बीमारी से मरने वालों की संख्या में लगातार कमी आ रही है और इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

केंद्र सरकार के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने की प्रभावी कार्यनीति, तेजी से व्यापक स्तर पर टेस्टिंग और समग्र मानक देखभाल के तरीके पर आधारित मानकीकृत नैदानिक उपचार ( Standardized clinical treatment ) प्रोटोकॉल की वजह से मृत्यु दर में काफी गिरावट आई है।

मृत्यु दर धीरे-धीरे कम होती जा रही है और वर्तमान में यह 2.28 फीसदी पहुंच गई है। इतना ही नहीं कोरोना वायरस से जूझते दुनिया के तमाम मुल्कों की तुलना में भारत में मृत्यु दर काफी कम है।

सोमवार को लगातार चौथे दिन भी 30,000 से ज्यादा लोगों के रोजाना इलाज के बाद ठीक होने का सिलसिला लगातार जारी है। बीते 24 घंटों में 31,991 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इन लोगों की रिकवरी के साथ ही कोरोना वायरस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 9 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। अब देश में 9 लाख 17 हजार 567 लोग कोरोना वायरस बीमारी से रिकवर हो चुके हैं। इसके साथ ही बीमारी से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट ( corona patients recovery rate ) भी बढ़कर 64 फीसदी हो गया है।

Corovairus Vaccine आने से पहले काफी काम की जरूरत

भारत में कोरोना मामलों की मृत्यु दर में गिरावट और बीमारी से ठीक होने की दर में तेजी के परिणामस्वरूप आज इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या इसके एक्टिव मामले ( Coronavirus Active Case ) 4 लाख 85 हजार 114 से 4,32,453 अधिक यानी दोगुने के कुछ पास है। इसके साथ ही अस्पतालों में भर्ती मरीजों और घरों में आइसोलेशन ( guidelines for Home isolation COVID 19 patient ) में रखे गए मरीजों का गहन इलाज भी चल रहा है।