Sputnik V भी मुफ्त में लगाएगी सरकार, सरकारी केंद्रों पर उपलब्ध कराने के साथ जानिए क्या है पूरा प्लान
नई दिल्लीPublished: Jul 06, 2021 11:38:11 am
कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बाद अब Sputnik V भी फ्री में लगाएगी सरकार, पोलियो ड्रॉप की तरह ग्रामीण इलाकों तक पहुंचाने की योजना


Russian vaccine Sputnik V will be available free at Government centers know whole plan
नई दिल्ली। रूस में बनी 'स्पूतनिक वी' ( Suptnik V ) जल्द ही सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर भी उपलब्ध होगी। खास बात यह है कि देश में कोविशील्ड और कोवैक्सीन की तरह अब स्पूतनिक वी का टीका भी मुफ्त लगाया जाएगा।