नई दिल्ली। कथित सेक्स सीडी सामने आने के बाद मंत्री पद से हटाए गए संदीप कुमार ने दलित कार्ड खेला है। संदीप कुमार का कहना है कि दलित होने की वजह से उन्हें फंसाया गया है। उन्होंने सेक्स सीडी को अपने खिलाफ साजिश बताते हुए जांच की मांग की है।
बकौल संदीप, मैं दलित समुदाय का चेहरा बना रहा था। वाल्मिकी समाज से पहली बार कोई मंत्री बना था तो कुछ लोगों को यह हजम नहीं हुआ। मैंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया है। मैं आम आदमी पार्टी का सिपाही हूं और कल भी रहूंगा। मेरी वजह से पार्टी पर कभी आंच नहीं आएगी। संदीप ने मीडिया ट्रायल पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा,मुझे रावण बना दिया गया। यह जांच का विषय है। मैं शुरू से ही 150 किलो का आदमी हूं।
कोई कह रहा है कि दो महीने पहले की सीडी है,कोई कह रहा है कि तीन माह पहले की सीडी है। सीडी में वह है या नहीं,इसका उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया। संदीप कुमार के गृहनगर सोनीपत में परिवार के लोग और ग्रामीण इसे साजिश करार दे रहे हैं। संदीप के चचेरे भाई ने कहा,मैं जबसे पैदा हुआ,उन्हें देख रहा हूं। उनका चरित्र बेदाग है। उन्हें किसी साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। हमें नहीं पता यह साजिश कौन कर रहा है। रखी के त्योहार पर संदीप से मुलाकात हुई थी। इस मामले पर परिवार और पूरा गांव संदीप के साथ है। हम जानते हैं कि वह गलत काम नहीं कर सकते। उधर भाजपा,कांग्रेस और आप के बागी नेताओं ने सीडी कांड को लेकर केजरीवाल पर हमला बोला है। उन्होंने संदीप कुमार की बर्खास्तगी को ढोंग करार दिया।