सरला और सोनाली ने ममता बनर्जी से मांगी माफी, कहा- दीदी गलती हो गई, आपके बिना जिंदा नहीं रह सकूंगी
नई दिल्लीPublished: May 24, 2021 09:11:35 am
तृणमूल कांग्रेस से कई नेता पार्टी छोडक़र भाजपा में शामिल हो गए थे। इनमें कई अब वापसी करना चाहते हैं। अपनी गलती मानते हुए वे सार्वजनिक रूप से मुख्ममंत्री ममता बनर्जी से माफी मांगते हुए उनसे तृणमूल कांग्रेस में फिर से शामिल किए जाने की अपील भी कर रहे हैं।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव (
West Bengal Assembley Elections 2021) के बाद जो नतीजे आए, उसमें तृणमूल कांग्रेस ने बंपर सीटों से जीत हासिल की और ममता बनर्जी तीसरी बार सत्ता में आईं। यह बात अलग है कि ममता बनर्जी खुद नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव हार गईं। हालांकि, अब वे भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ेंगी।