16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए…कौन हैं जम्मू-कश्मीर के नए राज्यपाल सत्यपाल मलिक

सत्यापाल मलिक को जम्मू कश्मीर का 13 वां राज्यपाल बनाया गया है। वे निवर्तमान राज्यपाल नरेंद्र नाथ वोरा का स्थान लेंगे।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Aug 21, 2018

Satya Pal Malik

जानिए...कौन हैं जम्मू-कश्मीर के नए राज्यपाल सत्यपाल मलिक

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मंगलवार को सात राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की है। इसी कड़ी में सत्यपाल मलिक को आतंकवाद से प्रभावित और राजनीतिक भूचाल का गवाह बन चुके जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मलिक राज्य के 13 वें राज्यपाल होंगे और निवर्तमान राज्यपाल नरेंद्र नाथ वोरा का स्थान लेंगे। राज्य में राज्यपाल शासन होने की वजह से मलिक की जिम्मेदारी कई गुना बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें: बिहार में महिला को नग्न कर घुमाने का मामला, मांझी ने कहा- राज्य में लागू हो राष्ट्रपति शासन

राज्य के 13वें राज्यपाल होंगे मलिक

राष्ट्रपति भवन की ओर से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार अब तक बिहार के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाल रहे मलिक को जम्मू-कश्मीर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जम्मू-कश्मीर के निवर्तमान राज्यपाल श्री वोरा का कार्यकाल जून में ही समाप्त हो गया था, लेकिन अमरनाथ यात्रा को ध्यान में रखते हुए उनका कार्यकाल 26 अगस्त तक बढ़ाया गया था।

यह भी पढ़ें: सिद्धू के पाक दौरे पर बीजेपी बोली- देश में समानान्तर सरकार चलाना चाह रहे राहुल गांधी

जम्मू कश्मीर के नए राज्यपाल को जानिए

- 72 वर्षीय सत्यपाल मलिक केंद्र सरकार में संसदीय कार्य और पर्यटन राज्यमंत्री के अलावा केन्द्र और राज्य सरकारों में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।

- सत्यपाल मलिक दो बार (1980-86 और 1986-92) राज्यसभा के सांसद भी रहे। वर्ष 1989 से 1991 तक वह उत्तरप्रदेश की अलीगढ़ लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं।

- अपने राजनीतिक जीवन में सत्यपाल मलिक 1974 से 1977 तक उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य भी रहे। वह संसद की कई संसदीय समितियों के अध्यक्ष और सदस्य भी रहे हैं।

- सत्यपाल मलिक को 30 सितम्बर 2017 को बिहार का राज्यपाल बनाया गया था, जबकि 21 मार्च 2018 को ओडिशा के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया था।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, राज्यसभा चुनाव में नहीं होगा NOTA का इस्तेमाल