
दिशा सालियान मौत मामले पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput Case ) की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के मौत मामले की जांच सीबीआई ( CBI ) से करवाए जाने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को इस याचिका को खारिज कर दिया है। यही नहीं सर्वोच्च न्यायालय ने याचिकाकर्ता से याचिका वापस लेने की बात कही। इसके साथ ही याचिकाकर्ता को इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाया खटखटाने के लिए भी कहा।
आपको बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले को लेकर लगातार सीबीआई जांच की मांग उठ रही थी। इसके बाद कोर्ट ने सीबीआई जांच को मंजूरी दी थी। इस मंजूरी के बाद से ही सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियन के मौत मामले में भी सीबीआई जांच की मांग उठने लगी थी।
इसको लेकर सभी निगाहें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकीं थी, लेकिन सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करने इनकार करते हुए मामले के बॉम्बे हाईकोर्ट में उठाने की बात कही।
Published on:
26 Oct 2020 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
