28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अय्याश विजय माल्या की लाइफ में है एक सीक्रेट लेडी, जिसे फ्लाइट में दिया था दिल

विजय माल्या की हाई प्रोफाइल और रंगीन लाइफ स्टाइल के बारे में हर कोई जानता है। माल्या के करीबी लोगों ने उसके फरार होने के बाद कुछ खुलासे किए हैं

3 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Oct 03, 2017

Vijay Mallya's Life

नई दिल्ली। भारतीय बैंकों का हजारों करोड़ रुपए लेकर फरार विजय माल्या को एकबार फिर लंदन में गिरफ्तार किया गया, लेकिन अपनी रसूख के बलपर कुछ ही मिनट में रिहा हो गया। अपनी अय्याशी के लिए उसने पानी की तरह पैसे बहाए हैं। उसकी हाई प्रोफाइल और रंगीन लाइफ स्टाइल के बारे में हर कोई जानता है। माल्या के करीबी लोगों ने उसके फरार होने के बाद कुछ खुलासे किए हैं

मैच देखने पहुंचे माल्या को लोगों ने कहा चोर-चोर, वीडियो वायरल

माल्या के लाइफ की सीक्रेट लेडी
माल्या की लाइफ में एक सीक्रेट लेडी है। किंग फिशर की एयर होस्टेस रह चुकी पिंकी लालवानी को विजय माल्या का दाहिना हाथ माना जाता है। माल्या के लंदन भागने के समय पिंकी लालवानी उसके साथ देखी गई थी।

लंदन में माल्या गिरफ्तार, तुरंत मिली जमानत

लिव इन रिलेशन में रह चुका है माल्या

2011 से ही पिंकी हर मौके पर विजय के साथ दिखती थी। कई बार तो बिजनेस पार्टियों को होस्ट करते भी उसे देखा जा चुका है। पिंकी लालवानी के साथ माल्य लिव इन रिलेशन में रह चुका है।

अपने वारिस की मां तो तलाक दे चुका है माल्या
जिस सिद्धार्थ माल्या को विजय माल्या का वारिस कहा जाता है कि उसकी मां समीरा तैयबजी को माल्या तलाक दे चुका है। एयर इंडिया में एयर होस्टेस समीरा की मुलाकात माल्या से 1986 में हुई थी। समीरा को देखते माल्या ने उसे दिल दे दिया और जल्द ही शादी कर ली। दोनों का विवाह अधिक दिनों तक नहीं चल सका और वो अलग हो गए।

फ्लाइट में रेखा को देख फ्लैट हो गया था
विजय माल्या की मौजूदा पत्नी रेखा उसकी दूसरी पत्नी हैं। रेखा से माल्या की शादी 1993 में हुई थी। माल्या से शादी करने से पहले रेखा की दो शादी हो चुकी है। इन दोनों शादियों से रेखा के दो बच्चे हैं। एक बेटी लैला और दूसरा बेटा कबीर है। बताया जाता है कि माल्या और रेखा की शादी इस शर्त पर हुई थी कि वो रेखा के बच्चों को अपना नाम देगा।

दादा-दादी ने पाला
आज भारतीय बैकों के लिए सिरदर्द बन चुके माल्या को बचपन में मां-बाप का प्यार नहीं मिल पाया। 1960 में उसके मां-बाप अलग हो गए। माल्या अपनी मां ललिता माल्या के साथ कोलकाता में ही रह गया जबकि पिता विट्ठल माल्या बेंगलुरु शिफ्ट हो गए। इस वजह से दादा-दादी ने उसकी देखरेख की।

पिता से सीखा बिजनेस की बारीकी
विजय माल्या ने एक इंटरव्यू में कहा था कि बेशक वो पिता उसके साथ नहीं रहते थे लेकिन बिजनेस की बारीकी उसने उन्ही से सीखा है। बचपन की एक याद शेयर करते हुए माल्या ने कहा था कि मेरे पिता बहुत बड़े व्यापारी थे लेकिन एकबार मुझसे एक पैसा गुम हो गया था। यह बात पिता को बताई, तो उन्होने इस बात को डायरी नें लिख ली।


आम बच्चों की तरह मिलता था जेबखर्च
माल्या के घर में पैसे की कोई कमी नहीं थी। घर में हर काम करने के लिए नौकर थे लेकिन पिता नहीं चाहते थे कि उसपर पैसे की खुमारी चढ़े। माल्या ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उसे आम बच्चों की तरह ही जेबखर्च मिलता था। जो एक हफ्ते में ही खत्म हो जाती थी।