6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

पुणे में दर्दनाक हादसा: सेल्फी लेते वक्त नदी में गिरी तीन लड़कियां, एक की मौत

महाराष्ट्र में तीन लड़कियों को उस समय सेल्फी लेना भारी पड़ गया जब उनका पैर फिसला और वो नदी में गिर गईं। हादसे में एक लड़की की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

image

Kiran Rautela

Jul 10, 2018

selfie

पुणे में दर्दनाक हादसा: सेल्फी लेते वक्त नदी में गिरी तीन लड़कियां, एक की मौत

नई दिल्ली। देश में आए दिन सेल्फी को लेकर कई घटनाएं सामने आती हैं। ताजा मामला महाराष्ट्र से है, जहां तीन लड़कियों को सेल्फी लेना भारी पड़ गया।

इंद्रायणी नदी के किनारे सेल्फी ले रही थीं लड़कियां

दरअसल, महाराष्ट्र के पुणे में तीन लड़कियां इंद्रायणी नदी के किनारे सेल्फी ले रही थीं, तभी अचानक वो नदी में गिर गईं। तीन में से दो लड़कियों को बचा लिया गया लेकिन एक की मौत हो गई

दो को बचाया..एक की मौत

जानकारी है कि तीनों लड़कियां सेल्फी ले रही थी तभी तीनों लड़कियों का बैलेंस बिगड़ गया और वो नदी में गिर गईं। गांव वालों ने बताया कि तीन में से दो लड़कियां तो एक पत्थर से सहारे टिकी रहीं जिन्हें बचा लिया गया लेकिन तीसरी लड़की नदी में गिर गई जिसकी डूबने से मौत हो गई।

कॉमर्स की स्टूडेंट थी मृतक शालिनी

बताया जा रहा है कि मृतक लड़की 17 साल की थी और उसका नाम शालिनी चंद्रबालन बताया जा रहा है। 17 वर्षीय शालिनी जूनियर कॉलेज के कॉमर्स विभाग की स्टूडेंट थी।

परिवार में छाया मातम

शालिनी स्वभाव से काफी मिलनसार और पढ़ाई में भी तेज थी। शालिनी के मरने से परिवार और दोस्तों के बीच में मातम का माहौल है और पूरे इलाके में गम छा गया है।

बाघ के साथ ले रहा था सेल्फी, अचानक मारा झपट्टा फिर क्या हुआ देखिए...

पहले भी हुए कई हादसे

बता दें कि सेल्फी के चक्कर में ना जाने कितने लोग रोज अपनी जान गंवाते हैं। अभी हाल ही में महाराष्ट्र से एक ऐसा ही मामला आया था जब दिल्ली की रहने वाली 33 साल की एक महिला महाराष्ट्र के पर्यटन स्थल माथेरान में घूमने आई थी।

600 फुट गहरी घाटी में गिरने से महिला की मौत

महिला माथेरान के लुइसा प्वाइंट पर सेल्फी लेते समय 600 फुट गहरी घाटी में गिर गई और उसकी मौत हो गई। महिला यहां अपने परिवार के साथ घूमने आई थी।