18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Farmers Protest: किसान आंदोलन में उपद्रवियों को रोकने में नाकाम रहे कई DCP हटाए गए

Highlights ट्रैक्टर रैली में मचे उपद्रव को रोकने में विफल पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज। दिल्ली के उप-राज्यपाल के निर्देशों पर दिल्ली पुलिस के कई जिलों में DCP के ट्रांसफर/पोस्टिंग आर्डर जारी हुए।

2 min read
Google source verification
tractor rally

नई दिल्‍ली। कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली में मचे उपद्रव को रोकने में विफल पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरनी शुरू हो चुकी है। ।

दिल्ली के उप-राज्यपाल के निर्देशों पर मंगलवार को दिल्ली पुलिस के कई जिलों में DCP और एडिशनल DCP के ट्रांसफर/पोस्टिंग आर्डर जारी कर गए हैं। सिंघु बॉर्डर पर उपद्रवियों को काबू न करने के कारण आउटर नॉर्थ जिला के डीसीपी और एडिशनल डीसीपी-1 दोनों आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है।

विपक्ष के समर्थन से कोई समस्या नहीं, अक्टूबर तक जारी रहेगा आंदोलन: टिकैत

डीसीपी गौरव शर्मा को डीसीपी (सिक्योरिटी) नियुक्त किया गया है। अब उनकी जगह आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट का जिम्मा अरुणाचल प्रदेश से तबादला होकर आने वाले IPS राजीव रंजन सिंह को दिया गया है।

इसके साथ आउटर नॉर्थ जिला एडिशनल डीसीपी-1 IPS घनश्याम बंसल का भी तबादला किया गया है। उनको नया डीसीपी ट्रैफिक नियुक्त किया गया है। उनकी जगह पर अंडमान एवं निकोबार से दिल्ली बुलाए गए IPS मनोज सी को एडिशनल डीसीपी आउटर नॉर्थ बनाया गया है।

दिल्ली सरकार के ग्रह विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी होम-1 एलके गौतम की ओर से जारी किए गए आदेशों के अनुसार वेस्ट जिला के डीसीपी IPS दीपक पुरोहित का भी तबादला करा गया है। उनको प्रमोशन के साथ एडिशनल सीपी हेड क्वार्टर (PHQ) भेजा गया है। वहीं, डीसीपी हेड क्वार्टर (पीएचक्यू) 2008 बैच के IPS अधिकारी चिन्मय बिश्वाल को डीसीपी (क्राइम) नियुक्त करा गया है। डीसीपी क्राइम की जिम्मेदारी IPS मोनिका भारद्वाज के पास थी।

इसके साथ अरुणाचल से 2010 बैच की IPS अधिकारी ईशा पांडे को दिल्ली भेजा गया है। उनको नया डीसीपी (पीसीआर) नियुक्त किया गया है। वहीं आर्थिक अपराध शाखा (EOW)की डीसीपी और IPS उर्विजा गोयल को डीसीपी वेस्ट जिला नियुक्त करा गया है। किसान आंदोलन के कारण दिल्ली पुलिस के सीनियर अफसरों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर यह पहली बड़ी कार्रवाई हुई है।