
गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के लिए शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों की ओर से शुरू किया गया मार्च खत्म कर दिया गया है। इस मार्च के लिए प्रदर्शनकारियों को पुलिस की इलाजत नहीं मिली थी। बता दें, प्रदर्शनकारी गृहमंत्री अमित शाह से मिलना चाहते थे। लेकिन उन्होंने गृहमंत्रालय से भी इसकी अनुमति नहीं ली थी।
आज अमित शाह से मिलने के लिए प्रदर्शनकारियों ने शाहीनबाग से अमित शाह के घर तक मार्च निकालने का निर्णय लिया। जबकि अनुमति ना मिलने के कारण मार्च बीच रास्ते में ही खत्म करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- दो माह से धरने पर बैठीं और दबंग दादियों के नाम से मशहूर हो चुकी बुजुर्ग सरबरी, नूरजहां और अन्य महिलाओं ने शनिवार को ऐलान किया था कि रविवार को वे अमित शाह से मिलने जाएंगे।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दादियों ने पुलिस को मार्च की अनुमति के लिए पत्र दिया था। जबकि पुलिस का कहना है कि पत्र को मंजूरी के लिए आगे बढ़ा दिया गया था। उधर, सुरक्षा के मद्देनजर अमित शाह के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।
साउथ ईस्ट डीसीपी आपी मीणा के अनुसार- शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों ने हमें बताया है कि वे अमित शाह से मिलने के लिए मार्च निकालना चाहते है। उन्होंने बाताया कि प्रदर्शनकारियों को बताया गया है कि वे मार्च नहीं निकाल सकते हैं क्योंकि उनके पास केंद्रीय गृहमंत्री से मिलने का समय नहीं लिया है। हम उनसे बात कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि वे समझ जाएंगे।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा है कि- हमने शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियों से पूछा है कि प्रतिनिधिमंडल में कौन-कौन शामिल हैं जो आज होम मिनिस्टर अमित शाह से मिलना चाहते हैं ताकि हम बैठक से पहले योजना बना सकें लेकिन उन्होंने कहा कि वे सभी जाना चाहते हैं।
दस लोगों को गृहमंत्री से मिलने की अनुमति
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि- कुछ दिन पहले गृहमंत्री ने एक न्यूज चैनल से कहा था कि तीन दिन के भीतर वह सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों से मुलाकात करेंगे। इसीलिए हम उनसे मिलने जाएंगे। यह सूचना मिलते ही स्थानीय जिलाधिकारी और एसडीएम ऑफिस से कुछ अधिकारी प्रदर्शनस्थल पर पहुंच गए। उन्होंने प्रदर्शनकारियों में से केवल दस लोगों को गृहमंत्री से मिलने जाने की बात कही, लेकिन प्रदर्शनकारियों की इस पर सहमति नहीं बनी।
Updated on:
16 Feb 2020 05:36 pm
Published on:
16 Feb 2020 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
