12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियां ने मार्च खत्म किया, नहीं मिली थी इजाजत

अमित शाह से मिलना चाहते हैं प्रदर्शनकारी गृहमंत्री के आवास की सुरक्षा बढ़ाई मार्च के रास्ते में सुरक्षाकर्मी तैनात

2 min read
Google source verification
march_shaheenbagh.jpg

गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के लिए शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों की ओर से शुरू किया गया मार्च खत्म कर दिया गया है। इस मार्च के लिए प्रदर्शनकारियों को पुलिस की इलाजत नहीं मिली थी। बता दें, प्रदर्शनकारी गृहमंत्री अमित शाह से मिलना चाहते थे। लेकिन उन्होंने गृहमंत्रालय से भी इसकी अनुमति नहीं ली थी।

आज अमित शाह से मिलने के लिए प्रदर्शनकारियों ने शाहीनबाग से अमित शाह के घर तक मार्च निकालने का निर्णय लिया। जबकि अनुमति ना मिलने के कारण मार्च बीच रास्ते में ही खत्म करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- दो माह से धरने पर बैठीं और दबंग दादियों के नाम से मशहूर हो चुकी बुजुर्ग सरबरी, नूरजहां और अन्य महिलाओं ने शनिवार को ऐलान किया था कि रविवार को वे अमित शाह से मिलने जाएंगे।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दादियों ने पुलिस को मार्च की अनुमति के लिए पत्र दिया था। जबकि पुलिस का कहना है कि पत्र को मंजूरी के लिए आगे बढ़ा दिया गया था। उधर, सुरक्षा के मद्देनजर अमित शाह के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।

साउथ ईस्ट डीसीपी आपी मीणा के अनुसार- शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों ने हमें बताया है कि वे अमित शाह से मिलने के लिए मार्च निकालना चाहते है। उन्होंने बाताया कि प्रदर्शनकारियों को बताया गया है कि वे मार्च नहीं निकाल सकते हैं क्योंकि उनके पास केंद्रीय गृहमंत्री से मिलने का समय नहीं लिया है। हम उनसे बात कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि वे समझ जाएंगे।

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा है कि- हमने शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियों से पूछा है कि प्रतिनिधिमंडल में कौन-कौन शामिल हैं जो आज होम मिनिस्टर अमित शाह से मिलना चाहते हैं ताकि हम बैठक से पहले योजना बना सकें लेकिन उन्होंने कहा कि वे सभी जाना चाहते हैं।

केजरीवाल की शपथ से पहले कपिल मिश्रा ने पत्र लिखकर कही चार बातें

दस लोगों को गृहमंत्री से मिलने की अनुमति

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि- कुछ दिन पहले गृहमंत्री ने एक न्यूज चैनल से कहा था कि तीन दिन के भीतर वह सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों से मुलाकात करेंगे। इसीलिए हम उनसे मिलने जाएंगे। यह सूचना मिलते ही स्थानीय जिलाधिकारी और एसडीएम ऑफिस से कुछ अधिकारी प्रदर्शनस्थल पर पहुंच गए। उन्होंने प्रदर्शनकारियों में से केवल दस लोगों को गृहमंत्री से मिलने जाने की बात कही, लेकिन प्रदर्शनकारियों की इस पर सहमति नहीं बनी।