11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शारदा चिटफंड घोटाला: सीबीआई ने आईपीएस अधिकारी अर्नब घोष से पूछताछ की

लाला डायरी और हार्ड 'डिस्क' के बारे में की गई पूछताछ घोष उस समय कमिश्नरेट में डिप्टी कमिश्नर (डिटेक्टोव विभाग) थे सीधे तौर पर संभाला था मामला

less than 1 minute read
Google source verification
ips_arbab_ghosh.jpg

करोड़ों रुपए के शारदा चिटफंड घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को आईपीएस अधिकारी अर्नब घोष से दो लापता वस्तुओं-लाल डायरी और एक हार्ड 'डिस्क' को लेकर पूछताछ की। यह दोनों चीजें घोटाले के पीछे की बड़ी साजिश और इसमें प्रभावी लोगों की भूमिका का खुलासा करने को लेकर काफी महत्वपूर्ण हैं। यह जानकरी सूत्रों के हवाले से सामने आई है। घोष सुबह सीजीओ कांप्लेक्स में सीबीआई के ऑफिस पहुंचे। उनसे दो घंटे पूछताछ की गई।

खुफिया एजेसियों ने जारी की बड़े आतंकी हमले की चेतावनी

घोष विशेष जांच दल (एसआईटी) में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति थे। विशेष जांच दल ने घोटाले की जांच केंद्रीय एजेंसी को सौंपे जाने से पहले इसकी जांच की थी। सूत्रों के अनुसार- जांचकर्ताओं ने घोष से यह भी पूछा कि जांच के संदर्भ में उन्हें किसने सभी निर्देश दिए।

लाल डायरी और हार्ड 'डिस्क' स्पष्ट तौर पर शारदा ग्रुप के मिडलैंड पार्क ऑफिस से एसआईटी की ओर से जांच के शुरुआती दिनों में जब्त किए गए थे। विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों के बीच से इस टीम के गठन के बाद यह जांच शुरू की गई थी।

पश्चिम बंगाल: भाजपा नेता रिमझिम मित्रा ने पुलिस पर लगाया धक्का-मुक्की का आरोप

घोष उस समय कमिश्नरेट में डिप्टी कमिश्नर (डिटेक्टोव विभाग) थे। घोष ने सीधे तौर पर मामले को संभाला और निचले स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने मामले के संबंध में नियमित तौर पर मीडिया को जानकारी दी। त्कालीन बिधाननगर पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार ने एसआईटी का नेतृत्व किया था। राजीव कुमार भी सीबीआई जांच के दायरे में हैं। बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने 2014 में शारदा मामले की जांच को सीबीआई को सौंपा था।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग