
शशि थरूर ने तिरुवनंतपुरम कोर्ट में दर्ज की शिकायत, कहा- अपने बयान के लिए माफी मांगे रविशंकर प्रसाद
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता शशि थरूर और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविशंकर प्रसाद द्वारा शशि थरूर से जुड़ा वीडियो शोयर करने के बाद अब शशि थरूर ने उनके बयान पर नाराजगी जताते हुए तिरुवनंतपुरम कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने रविशंकर प्रसाद से अपने बयान पर माफी मांगने को कहा है।
क्या कहा था रविशंकर ने
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी पर विवादित टिप्पणी की थी। थरूर को अपनी इस टिप्पणी की वजह से बीजेपी के गुस्से क सामना करना पड़ था। मोदी पर दिए थरूर के विवादित बयान के पटलवार में कानून मंत्री ने एक वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो में थरूर को हत्या का आरोपी बताया गया था।
थरूर का नोटिस
केंद्रीय मंत्री के नाम भेजे गए नोटिस में थरूर ने कहा कि उनका बयान झूठा, दुर्भावनापूर्ण और मानहानि पहुंचाने वाला है। थरूर ने कहा कि अगर भारत का कानून मंत्री राजनीतिक विरोध के चलते हत्या के झूठे आरोप लगाकर जांच की मांग करे तो फिर न्याय और लोकतंत्र पर कैसे विश्वास किया जाएगा।
क्या थी थरूर की विवादित टिप्पणी?
गौरतलब है कि पिछले महीने थरूर बेंगलुरु में अपनी नई किताब 'द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर' को लेकर बात रहे थे। इस दौरान बातों ही बातों में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए थरूर ने कहा था कि एक बार आरएसएस के एक अज्ञात व्यक्ति ने पीएम मोदी को एक नई उपमा दी थी। उसने कहा था कि मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह है, जिसे आप ना तो अपने हाथों से और ना ही चप्पल मारकर हटा सकते है।
Published on:
10 Dec 2018 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
