5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

COVID-19: कानून मंत्रालय के अफसर कोरोना पॉजिटिव, शास्त्री भवन का एक हिस्सा सील

कानून मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी स्तर के एक अधिकारी और उनके पिता कोरोना ( Coronavirus ) संक्रमित मिले अधिकारी ने खुद वाट्सअप के जरिए मंत्रालय ( Law ministry ) के दूसरे अधिकारियों को इस बारे में को जानकारी दी

2 min read
Google source verification
COVID-19: कानून मंत्रालय के अफसर कोरोना पॉजिटिव, शास्त्री भवन का एक हिस्सा सील

COVID-19: कानून मंत्रालय के अफसर कोरोना पॉजिटिव, शास्त्री भवन का एक हिस्सा सील

नई दिल्ली। कानून मंत्रालय ( Law ministry ) के डिप्टी सेक्रेटरी स्तर के एक अधिकारी और उनके पिता कोरोना संक्रमित ( coronavirus positive ) मिले हैं।

रोहिणी के सेक्टर-13 में रहने वाले अधिकारी ने खुद वाट्सअप के जरिए मंत्रालय के दूसरे अधिकारियों को इस बारे में मंगलवार को जानकारी दी।

जिसके बाद मंत्रालय के चौथे तल का हिस्सा सील कर दिया गया है। अब शास्त्री भवन ( Shastri Bhawan ) को सेनिटाइज किया जा रहा है।

चौथे तल तक जाने वाले लिफ्ट को भी बंद कर दिया गया है।

Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश-ओलावृष्टि की आशंका

मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, डिप्टी सेक्रेटरी स्तर के संबंधित अधिकारी आखिरी बार 23 अप्रैल को मंत्रालय आए थे।

इसके बाद उन्होंने पिता की बीमारी का हवाला देते हुए एक मई तक की छुट्टी ली थी। उनके पिता एलएनजेपी हास्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैं।

मंगलवार को उन्होंने वाट्सअप कर सहयोगियों को बताया कि वह और उनके पिता की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है।

जिसके बाद मंत्रालय में चौथे तल को सील कर दिया है। हालांकि अधिकारी को माइल्ड सिम्प्टम्स यानी हल्के लक्षण मिले हैं।

कश्मीर: 24 घंटे के अंदर हंदवाड़ा में दूसरी मुठभेड़, CRPF के तीन जवान शहीद

झारखंड: लॉकडाउन में दो हफ्ते तक नहीं मिलेगी छूट, CM सोरेन ने ट्वीट कर बताया कारण

डिप्टी सेक्रेटरी के ऑफिस आने के दौरान उनके संपर्क में पर्सनल असिस्टेंट, लीगल कंसल्टेंट सहित तीन स्टाफ आए थे जिन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है।

मंत्रालय के जेएस डॉ. राजीव के हवाले से जारी सूचना के मुताबिक कोरोना से बचाव के लिए सभी एहतियातन उपाय किए जा रहे हैं।

डिप्टी सेक्रेटरी को अपनी छुट्टी बढ़ाने के लिए कहा गया है।








बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग