Sputnik V के निर्माण के लिए डॉ. रेड्डी के साथ शिल्प मेडिकेयर के बीच हुआ समझौता, जानिए क्या होगा फायदा
नई दिल्लीPublished: May 17, 2021 01:01:41 pm
डॉ रेड्डीज के साथ शिल्पा मेडिकेयर ने किया समझौता, एक साल में Suptnik V की पांच करोड़ दोहरी खुराक बनाने का लक्ष्य


Shilpa Medicare pact with Dr Reddys for Manufacturing Sputnik V Vaccine
नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट ( Coronavirus In India ) के निपटने के लिए अब रूसी वैक्सीन ( Russian Vaccine ) स्पूतनिक वी ( Sputnik V )भी बड़ा रोल निभाएगी। स्पूतनिक वी को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। डॉ रेड्डी लैबोरेटरीज ( Dr Reddys ) के साथ अब शिल्पा मेडिकयर ( Shilpa Medicare ) ने भी वैक्सीन विनिर्माण को लेकर समझौता किया है।