8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शिमला: 200 सरकारी भुतहा भवनों की लिस्ट बनाई, दहशत के कारण बरसों से खाली पड़े हैं ये आवास

आवास आवंटन के लिए लंबी लाइनें लगी हैं, लेकिन यहां कोई भी रहने को नहीं है तैयार

2 min read
Google source verification
ghost

शिमला: 200 सरकारी भुतहा भवनों की लिस्ट बनाई, दहशत ने कारण बरसों से खाली पड़े हैं ये आवास

शिमला। हिमाचल के कई सरकारी भवन भुतहा हो चुके हैं। इन भवनों में होने वाली घटनाओं के कारण लोग के मन में दहशत का माहौल है। सरकार ने ऐसे करीब 200 हॉन्टेड हाउस की लिस्ट निकाली है जहां कोई अधिकारी ठहरने को तैयार नहीं होता। ऐसे में प्रशासन को यहां आवास आवंटन को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। आवास आवंटन के लिए लंबी लाइनें लगी हैं,लेकिन भूत के डर से खाली पड़े इन भवनों में कोई रहने को तैयार नहीं है। इन भवनों के बारे लोगों का मानना है कि यहां पर रहने वाला कोई भी शख्स जिंदा नहीं रहता।

हॉन्टेट हाउसेस की लिस्ट तैयार की

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,शिमला में आज की तारीख में सैकड़ों ऐसे सरकारी भवन हैं जो भूतों या नकारात्मक शक्तियों के कारण खाली पड़े हैं। सरकरी अधिकारियों के बीच इन भुतहा भवनों की चर्चा इस कदर फैली है कि सरकार ने ऐसे हॉन्टेट हाउसेस की एक लिस्ट तैयार कर डाली है। इन भवनों को लेकर सरकारी महकमें में चर्चा है कि इनका क्या किया जाए। यह भवन ज्यादातर अंग्रेजों के समय के हैं। लोगों का कहना है कि जो भी इन भवनों आकर रहता है, उसे अपने परिवार का एक सदस्य खोना पड़ जाता है।

तीन हजार आवासों की आवश्यकता

शिमला सरकार के जीएडी के पास कुल 1848 अलग-अलग वर्ग के आवास हैं। जबकि सरकारी कर्मचारियों को 3000 आवासों की जरूरत है। कर्मचारियों की भारी मांग के चलते बड़ी संख्या में अभी लोग लाइन में हैं। जो लोग इन कथित भुतहा घरों में रह चुके हैं,उन्होंने यहां प्रेतआत्माओं होने और अजीबो गरीब हरकतें होने का दावा किया है। एक कर्मचारी ने बताया कि रात में अचानक अलमारी से उनकी प्लेटें गिर जाती थीं जबकि किचन में देखा तो कोई नहीं था। कभी-कभी रात में किसी औरत के गाना गाने की आवाजें आती थीं। इस तरह की घटनाओं से तंग आकर अधिकारियों ने समय पहले इन आवासों को छोड़ दिया। कुछ तो किराए के कमरों में जाकर रहने लगे। सरकार के इन आवासों का क्या करे इसकी रणनीति तैयार की जा रही है।