27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमान की जाति पर टिप्पणी मामले में शिवसेना का तंज, रामायण के पात्रों को जाति प्रमाणपत्र तैयार रखना चाहिए

भगवान हनुमान की जाति को लेकर मचा सियासी घमासान अभी शांत नहीं हो पाया था, कि भाजपा के सहयोगी दल शिवसेना ने रामायण के पात्रों को लेकर एक बड़ा बयान जारी कर दिया।

2 min read
Google source verification
Shiv Sena

हनुमान की जाति पर टिप्पणी मामले में शिवसेना का तंज, रामायण के पात्रों को जाति प्रमाणपत्र तैयार रखना चाहिए

नई दिल्ली। भगवान हनुमान की जाति को लेकर मचा सियासी घमासान अभी शांत नहीं हो पाया था, कि भाजपा के सहयोगी दल शिवसेना ने रामायण के पात्रों को लेकर एक बड़ा बयान जारी कर दिया। शिवसेना ने तंजियां अंदाज में कहा है कि बेहतर होगा कि रामायण के अन्य पात्र भी अपना जाति प्रमाण पत्र तैयार रखें। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भगवान की जाति को लेकर मची इस बहस को बेबुनियाद और निराधार बताया है। पार्टी ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में भगवान हनुमान पर जाति विशेष की मुहर लगाकर नई रामायण लिखने का प्रयास किया जा रहा है।

दिल्ली में धुंध और स्मॉग का सितम जारी, हवा में घुले जहर से मुश्किल में लोग

दरअसल, शिवसेना ने रामायण को लेकर यह टिप्पणी अपने मुखपत्र सामना में एक संपादकीय में की है। सामना में लिखा है कि अयोध्या में राम मंदिर का अभी निर्माण होना, लेकिन परम भक्त और वफादारी के अवतार भगवान हनुमान की जाति को लेकर भाजपा ने नई बहस को जन्म दे दिया है। पार्टी ने कहा कि भगवान हनुमान के धर्म और जाति को लेकर बहस करने की कोई तुक नहीं है। संपादकीय में यह भी कहा कि देश में पिछले दिनों संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हनुमान जी को दलित बताया था। इसके बाद इस मुददे को लेकर शुरू हुई नई बहस ने हनुमान जी की नई—नई जातियां बता दीं।

राजीव गांधी के भारत रत्न विवाद पर आप विधायक अलका लांबा का इस्तीफा, पार्टी ने छीनी सदस्यता

पार्टी की ओर से कहा गया कि भगवान हनुमान की जाति को लेकर कोई टिप्पणी करना सबसे बड़ी मूर्खता है। इस दौरान कहा गया कि आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल के सहकर्मी लक्ष्मी नारायण चौधरी ने विधानसभा में हनुमान जी पर जातिगत टिप्पणी करते हुए उनको ऑन रिकॉर्ड जाट बता दिया। जबकि आचार्य निर्भय सागर महाराज ने जैन ग्रंथों का हवाला देते हुए उनको जैन बता दिया। सामना में कहा गया कि यूपी विधानसभा में जो नई रामायण लिखी जा रही है, उसके मुख्य पात्रों के साथ भी जाति का ठप्पा लगाया जा रहा है।