25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवसेना और एनसीपी ने भाजपा पर बोला हमला, कहा-अहंकार के कारण पश्चिम बंगाल में हुई हार

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने एनसीपी मंत्री छगन भुजबल को चेतावनी दी थी।

2 min read
Google source verification
uddav thakery

उद्धव ठाकरे

नई दिल्ली। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस की जीत को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को बधाई देने पर एनसीपी मंत्री छगन भुजबल को चेतावनी दी थी। इस पर मंगलवार को शिवसेना और एनसीपी ने पाटिल पर हमला बोला।

भुजबल ने क्या गलत किया

शिवसेना के मुखपत्र सामना में एक संपादकीय में पूछा गया कि बनर्जी को बधाई देने वाले भुजबल ने क्या गलत किया है। “पीएम मोदी ने भी पाकिस्तान के नए पीएम को बधाई दी थी। यह एक प्रोटोकॉल है। लेकिन भुजबल द्वारा ममता को बधाई देने पर पाटिल क्यों नाराज हैं। पाटिल ने भुजबल को याद दिलाया था कि उन्हें जमानत पर रिहा किया गया है।

Read More: 18+ हैं और COVID-19 Vaccine के स्लॉट पाने में हो रही दिक्कत, मदद करेंगी ये वेबसाइट्स

केवल "जमानत पर बाहर" हैं

भुजबल द्वारा बनर्जी को जीत के लिए बधाई देने के बाद पाटिल ने कहा कि भुजबल को याद रखना चाहिए कि वह केवल "जमानत पर बाहर" हैं और उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
सामना में कहा गया कि अगर विपक्ष द्वारा मंत्रियों और विधायकों को इस तरह से धमकी दी जा रही है, तो मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को गंभीरता से लेना चाहिए। संपादकीय में सवाल किया गया, महाराष्ट्र कब इतना असहिष्णु हो गया।

Read More: RBI Governor Shaktikanta Das करेंगे देश को संबोधित, कई तरह की राहतों का हो सकता है ऐलान

उपचुनाव में जीत का जश्न भी नहीं मना पा रही

शिवसेना ने कहा, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में हार का कारण भाजपा का अहंकार है। बंगाल में हार के कारण भाजपा महाराष्ट्र में पंढरपुर सीट पर उपचुनाव में जीत का जश्न भी नहीं मना पा रही है भाजपा। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि अगर कोर्ट पाटिल के कहने पर चलती है तो इसका मतलब है कि देश में लोकतंत्र खत्म हो चुका है। पाटिल को कोर्ट से माफी चाहिए।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग