विधायक देते रहे हैं विवादास्पद बयान बता दें कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर देशभर में जारी है। इसका सबसे ज्यादा असर इस बार भी पिछले साल की तरह महाराष्ट्र पर पड़ा है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाविकास अघाड़ी सरकार कोरोना संक्रमण पर काबू पाने में नाकाम रही है। हालांकि, उनके विधायक जरूर विवादास्पद बयान देते रहे हैं। महाराष्ट्र के बुलढाना विधानसभा सीट से शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने कहा कि अगर उन्हें कहीं कोरोना वायरस मिल जाए, तो वे उसे देवेंद्र फडणवीस के मुंह में डाल देते।
-
शनिवार को 419 मौतें महाराष्ट्र में गत शनिवार यानी 17 अप्रैल को कोरोना वायरस के अब तक के सबसे अधिक 67 हजार 123 नए मामले सामने आए, जबकि 419 मौतें हुईं। इससे एक दिन पहले राज्य में शुक्रवार को 63 हजार 729 नए केस सामने आए थे। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढक़र 37 लाख 70 हजार 707 हो गए हैं। वहीं, मृतकों की संख्या 59 हजार 970 हो गई है।
-
ठीक हो चुके लोगों की संख्या 30 लाख 61 हजार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 56 हजार 783 संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इससे राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या 30 लाख 61 हजार 174 हो चुकी है। वहीं, राज्य में अब इलाज करा रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6 लाख 47 हजार 933 हो गई है। मुंबई में 8 हजार 811 नए मामले और 51 मौतें हुई हैं। इससे मुंबई शहर में संक्रमण के कुल मामले बढक़र 5 लाख 71 हजार 018 हो गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या 12 हजार 301 हो गई। इसके अलावा, कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए 2 लाख 72 हजार 35 जांच किए गए और इसी के साथ राज्य में अब तक जांच किए गए नमूनों की संख्या बढक़र दो करोड़ 35 लाख 80 हजार 913 हो गई है।