scriptमुझे कोरोना वायरस मिल जाए तो फडणवीस के मुंह में डाल दूं- संजय | shivsena mla says If I get the corona virus, then put it in the mouth | Patrika News
विविध भारत

मुझे कोरोना वायरस मिल जाए तो फडणवीस के मुंह में डाल दूं- संजय

महाराष्ट्र के बुलढाना विधानसभा सीट से शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने कहा कि अगर उन्हें कहीं कोरोना वायरस मिल जाए, तो वे उसे देवेंद्र फडणवीस के मुंह में डाल देते।
 

Apr 18, 2021 / 12:55 pm

Ashutosh Pathak

sg.jpg
नई दिल्ली।

महाराष्ट्र में शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य विधानसभा में विपक्ष के मौजूदा नेता देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों को इस्तेमाल किया है। संजय ने कहा कि अगर उन्हें कहीं कोरोना वायरस (Coronavirus) मिल जाए, तो वे उसे देवेंद्र फडणवीस के मुंह में डाल देते। संजय गायकवाड़ बुलढाना में शिवसेना के विधायक हैं। महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला राज्य है।
विधायक देते रहे हैं विवादास्पद बयान

बता दें कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर देशभर में जारी है। इसका सबसे ज्यादा असर इस बार भी पिछले साल की तरह महाराष्ट्र पर पड़ा है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाविकास अघाड़ी सरकार कोरोना संक्रमण पर काबू पाने में नाकाम रही है। हालांकि, उनके विधायक जरूर विवादास्पद बयान देते रहे हैं। महाराष्ट्र के बुलढाना विधानसभा सीट से शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने कहा कि अगर उन्हें कहीं कोरोना वायरस मिल जाए, तो वे उसे देवेंद्र फडणवीस के मुंह में डाल देते।
यह भी पढ़ें
-

शनिवार और रविवार को भगवान जगन्नाथ के दर्शन नहीं कर पाएंगे श्रद्धालु, इस वजह से लिया गया फैसला

शनिवार को 419 मौतें

महाराष्ट्र में गत शनिवार यानी 17 अप्रैल को कोरोना वायरस के अब तक के सबसे अधिक 67 हजार 123 नए मामले सामने आए, जबकि 419 मौतें हुईं। इससे एक दिन पहले राज्य में शुक्रवार को 63 हजार 729 नए केस सामने आए थे। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढक़र 37 लाख 70 हजार 707 हो गए हैं। वहीं, मृतकों की संख्या 59 हजार 970 हो गई है।
यह भी पढ़ें
-

संत की कोरोना संक्रमण से हुई मौत के बाद प्रधानमंत्री ने महाकुंभ को लेकर की यह अपील

ठीक हो चुके लोगों की संख्या 30 लाख 61 हजार

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 56 हजार 783 संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इससे राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या 30 लाख 61 हजार 174 हो चुकी है। वहीं, राज्य में अब इलाज करा रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6 लाख 47 हजार 933 हो गई है। मुंबई में 8 हजार 811 नए मामले और 51 मौतें हुई हैं। इससे मुंबई शहर में संक्रमण के कुल मामले बढक़र 5 लाख 71 हजार 018 हो गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या 12 हजार 301 हो गई। इसके अलावा, कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए 2 लाख 72 हजार 35 जांच किए गए और इसी के साथ राज्य में अब तक जांच किए गए नमूनों की संख्या बढक़र दो करोड़ 35 लाख 80 हजार 913 हो गई है।

Hindi News / Miscellenous India / मुझे कोरोना वायरस मिल जाए तो फडणवीस के मुंह में डाल दूं- संजय

ट्रेंडिंग वीडियो