
विराट कोहली को लेकर शोएब अख्तर ने कही बड़ी बात
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ( Virat Kohli ) की तारीफ करना पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाद शोएब अख्तर को भारी पड़ गया। दरअसल शोएब अख्तर ( Shoaib Akhtar ) आए दिन अपने यूट्यूब चैनल के जरिए भारतीय टीम और कप्तान विराट कोहली की तारीफ या उनको लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने विराट कोहली की तारीफ कर डाली तो पाकिस्तान में बैठे फैंस भड़क गए। हालांकि शोएब ने उन्हें अपने ही अंदाज में जवाब भी दे डाला।
भारतीय क्रिकेट टीम हो या फिर किसी भारतीय खिलाड़ी की तारीफ शोएब अख्तर जब भी प्रतिक्रिया देते हैं। उनकी आलोचना शुरू हो जाती है। एक बार फिर विराट कोहली की तारीफ करने पर शोएब अख्तर की पाकिस्तान में बैठे फैंस आलोचना करने लगे।
शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की। हालांकि इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड में पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन की आलोचन भी की।
बस शोएब अख्तर का ये रवैया पाकिस्तान क्रिकेट के फैंस को नागवार गुजरा और उन्होंने शोएब की खिंचाई कर डाली। हालांकि शोएब ने ये कह दिया कि ये सबको मानना पड़ेगा कि पूरी दुनिया कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो इस वक्त विराट कोहली के करीब भी पहुंच सके।
उन्होंने कहा कि लोगों को ये मान लेना चाहिए कि विराट कोहली चोटी के खिलाड़ी हैं। यही नहीं विराट कोहली की सभी को तारीफ करनी भी चाहिए।
अख्तर ने ये भी कहा कि मेरी आलोचना करने से पहले आंकड़ों पर नजर डालनी चाहिए, जिसमें विराट कोहली के आगे कोई नहीं टिकता।
शोएब ने कहा कि विराट कोहली के नाम पर 70 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं। इस वक्त कौनसा ऐसा खिलाड़ी है जिसके इतने शतक हैं। भारत के लिए उन्होंने कितनी सीरीज जीती हैं, ऐसे में उनकी तारीफ क्यों नहीं करनी चाहिए।
कोहली बोले- एसओपी का पालन करें खिलाड़ी
आपको बता दें कि इस वक्त विराट कोहली आईपीएल के 13वें सीजन के लिए यूएई में हैं। यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान हैं। विराट कोविड-19 महामारी के बीच क्रिकेट खेलने के महत्व को समझते हैं। यही वजह है कि वे चाहते हैं कि आईपीएल में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ी और अन्य सदस्य इस टूर्नामेंट के जैव सुरक्षित वातावरण का सम्मान करें।
कोहली ने ये भी कहा है कि हम सभी यहां खेलने आए हैं, इसलिए घूमने या किसी भी तरह से एसओपी के उल्लंघन से बचना चाहिए। खिलाड़ियों को घूमने या पार्टी करने से भी बचना चाहिए।
Published on:
03 Sept 2020 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
