21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिग्नेचर ब्रिज: बखान करते हुए ‘आप’ ने ट्वीट की नीदरलैंड के पुल की तस्वीर, बीजेपी ने की जमकर खिंचाई

1,518 करोड़ की लागत से बना सिग्नेचर ब्रिज 14 साल में बनकर हुआ तैयार।

less than 1 minute read
Google source verification
brigde

सिग्नेचर ब्रिज: बखान करते हुए 'आप' ने ट्वीट की नीदरलैंड के पुल की तस्वीर, बीजेपी ने की जमकर खिंचाई

नई दिल्ली। दिवाली से तीन दिन पहले यानी आज दिल्ली वासियों को सिग्नेचर ब्रिज की सौगात मिलने वाली है। रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। लेकिन उद्घाटन से पहले ब्रिज की तस्वीर को लेकर बवाल शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी ने इस ब्रिज पर ट्वीट करते हुए एक ऐसी गलती कर दी, जिससे वे ट्रोल हो गई।

यह भी पढ़ें-पंजाब में उग्रवाद पर आर्मी चीफ की चेतावनी, जल्द नहीं लिया एक्शन तो हो जाएगी बहुत देर

दरअसल, आप पार्टी अपने काम को बखान सोशल मीडिया पर करने में लगी है। इसके लिए पार्टी ने ब्रिज की कई खुबसूरत तस्वीरे ट्वीट की। इन तस्वीरों में से एक तस्वीर नीरलैंड में मौजूद ब्रिज की है।

दिल्ली भाजपा ने पकड़ी चोरी

आप की इस गलती को बीजेपी ने पकड़ लिया। दिल्ली भाजपा प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट करते हुए आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला। बग्गा ने लिखा है, 'अरविंद केजरीवाल साहब विकास कर लिया होता तो नीदरलैंड के इरास्मस ब्रिज की फोटो चुराने की जरूरत नही पड़ती। ये रहा उसका लिंक जहां से आपने तस्वीर चुराई। खैर चोरी/घोटाला तो आपकी फितरत में है।' ट्वीट के साथ बग्गा ने उस यूट्यूब लिंक (youtu.be/_IzD8ktVq18 ) भी डाला गया है जहां से ये तस्वीर दी गई है।

ब्रिज उद्घाटन पर घमासान

वहीं, सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन समारोह पर भी लोगों की नजरें हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इसे लेकर घमासान होना तय है। दरअसल, दिल्ली सरकार ने क्षेत्र के भाजपा सांसद मनोज तिवारी को समारोह में आमंत्रित नहीं किया। इस बात से नाराज मनोज तिवारी ने उद्घाटन समारोह में जाने का निर्णय लिया है।