16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय नौसैन्य ठिकानों, जहाजों में स्मार्टफोन, सोशल मीडिया पर प्रतिबंध

संवेदनशील जानकारी लीक होने पर नौसेना ने उठाया बड़ा कदम सोशल मीडिया के उपयोग पर भी पाबंदी जानकारी लीक मामले में संदिगधों से पूछताछ जारी

less than 1 minute read
Google source verification
navy.jpg

पाकिस्तान से संबद्ध एक जासूसी गिरोह को संवेदनशील जानकारी देने के मामले में हाल ही में नौसेना के सात कर्मियों की गिरफ्तारी के बाद भारतीय नौसेना ने जहाजों तथा नौसैन्य ठिकानों पर हर प्रकार के स्मार्टफोन्स तथा सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म्स के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की अधिसूचना जारी कर दी है। भारतीय नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि- "जहाजों और नौसैन्य अड्डों पर अब फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और अन्य मैसेंजर्स समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।"

केरल : इतिहासकार इरफान राज्यपाल से भिड़े, स्टाफ से धक्का-मुक्की का आरोप

स्मार्ट फोन रखने पर भी प्रतिबंध

उन्होंने कहा कि इसके अलावा जहाजों और नौसैन्य अड्डों पर अब स्मार्टफोन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। खुफिया एजेंसियों ने 20 दिसंबर को पाकिस्तान से संबद्ध एक जासूसी रैकेट का भंडाफोड़ किया था और भारतीय नौसेना के सात अधिकारियों तथा एक हवाला संचालक को गिरफ्तार किया गया था।

दिल्ली में ठंड का कहर : रैनबसेरों में बिस्तर कम, महिलाओं के लिए भी समस्याएं

अधिकारी गिरफ्तार किए गए

मुंबई, करवार और विशाखापत्तनम में नौसेना के इन सात अधिकारियों की ओर से जंगी जहाजों और पनडुब्बियों की गतिविधियों के बारे में पाकिस्तान को जानकारी देने पर भारत की संवेदनशील संपत्तियों के सुरक्षा तंत्र में कमी दिखी थी। पाकिस्तान की ओर से संचालित गिरोह का भंडाफोड़ करने वाली खुफिया एजेंसियों ने कहा कि- "विशाखापत्तनम से तीन, करवार से दो और मुंबई से दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया।" एजेंसियों ने कहा कि- "कुछ और संदिग्धों से पूछताछ चल रही है।"