23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्लफ्रेंड ने किया ब्लाक, इस वजह से इंजीनियर ने बंद किया Whatsapp!

वाट्सएप बंद होते ही टि्वटर पर WhatsAppdown ट्रेंड करने लगा।

2 min read
Google source verification
 WhatsApp news

WhatsApp news

नई दिल्ली। सर्वर में समस्या की वजह से दुनियाभर में वाट्सएप सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। वाट्सएप बंद होते ही टि्वटर पर WhatsAppdown ट्रेंड करने लगा। जानकारी के मुताबिक वाट्सएप तो खुल रहा है लेकिन मैसेज डिलिवर नहीं हो रहे हैं। कई देशों में समस्या ठीक हो रही है। तो कई देशों में अभी भी समस्या बरकरार है। वाट्सएप की ओर से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वाट्सएप बंद होने के बाद यूजर्स टि्वटर और फेसबुक पर जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। टि्वटर पर Poddar ji नाम के एक यूजर ने वाट्सएप बंद होने की बहुत फनी वजह बताई। Poddar ji ने बताया कि वाट्सएप इंजीनियर की गर्लफ्रेंड ने उसको ब्लाक कर दिया। इसलिए उसने सेवाएं बंद कर कहा- मैं ब्लाक तो सब ब्लाक।

टि्वटर पर एक यूजर्स ने एक फोटो ट्वीट कर बताया कि वाट्सएप शुरू होने के बाद उसके पास मैसेज कैसे आएंगे।

तो वहीं प्रीतम नाम के एक यूजर ने वाट्सएप की इस समस्या की तुलना ग्लोबल वार्मिंग से करके मजाक उड़ाया।

वहीं एक यूजर ने फोटो ट्वीट कर बताया कि कैसे एक लड़के ने अपने अंकल से वाट्सएप बंद होने के बाद बदला लिया।

Holy Grail नाम के एक यूजर ने फोटो के जरिए बताया कि कैसे वो वाट्सएप के रिप्लाई का इंतजार करते करते बुड्ढा हो गया।

...जब ट्विटर से डिएक्टिवेट हो गया अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप का अकाउंट

वहीं दूसरी ओर दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्राध्यक्ष समझे जाने वाले अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट अचानक डिएक्टिवेट हो गया था। हालांकि इसकी जानकारी लगते ही इसको ठीक कर लिया गया, लेकिन इस प्रक्रिया ने 11 मिनट का समय ले लिया, जिसके चलते अकाउंट पर किसी तरह की कोई अपडेट नहीं हो सका। अमरीकी समय अनुसार गुरुवार शाम 7 बजे ट्रंप का ट्विटर अकाउंट उपलब्ध नहीं बता रहा था। हालांकि अब यह सही रूप से काम कर रहा है।

ट्विटर ने दी जानकारी

इस घटना के बाद सोशल साइट ट्विटर की ओर से आए बयान में कहा गया कि कुछ देर पहले एक मानवीय भूल के कारण अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप का ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट हो गया था। हालांकि इसको तुरंत ही ठीक करने का काम शुरू किया गया, लेकिन इस प्रक्रिया में 11 मिनट का समय लगा और इस दौरान एकाउंट पर कोई गतिविधि नहीं हो सकी। अब इसे ठीक कर दिया गया है। सोशल साइट की ओर से यह भी कहा कि हम इस संबंध में होने वाली भूल के बारे में जांच कर रहे हैं।