19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका फैक्ट चेक: क्या सच में आज उत्तराखंड से श्रमिकों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए सच्चाई?

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि 10 मई को उत्तराखंड से प्रवासियों को भेजने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। लेकिन पड़ताल में ये खबर पूरी तरह फर्जी निकली

2 min read
Google source verification
railway1.jpg

नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों की घर वापसी का सिलसिला लगातार जारी है। कई राज्यों से मजदूरों को गृह राज्य भेजा जा रहा है। दिल्ली, राजस्थान, झारखंड, कर्नाटक समेत कई राज्यों से मजदूरों को श्रमिक ट्रेनों से घर पहुंचाया जा रहा है। हालांकि रेड जोन में रहने वाले मजदूरों को अभी नहीं छोड़ा जा रहा है। वहीं सोशल मीडिया मजदूरों की घर वापसी को लेकर कई तरह की भ्रांतियां भी फैलाई जा रही है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि 10 मई को उत्तराखंड से प्रवासियों को भेजने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

दावा- उत्तराखंड से श्रमिकों को स्पेशल ट्रेन से भेजा जा रहा

तथ्य- मीडिया में दिखाई जा रही खबर गलत

क्या है वायरल मैसेज ?
दरअसल सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया में दिखाया जा रहा है कि 10 मई को उत्तराखंड से प्रवासियों की वापसी के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। खबर फैलने के बाद बड़ी संख्या में मजदूर उत्तराखंड के रेलवे स्टेशनों पर इकट्ठा होने लगे। स्थानीय प्रशासन ने इन्हें समझाने की कोशिश की , लेकिन मजदूर मानने को तैयार नहीं हुए। हालांकि प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से समझाइश के बाद मजदूर शांत हुए।

पत्रिका फैक्ट चेक की पड़ताल में खबर निकली फर्जी

पत्रिका फैक्ट चेक स्पेशल ट्रेन चलाने की बात पूरी तरह से फर्जी निकली। टीम ने जब इसकी पड़ताल शुरू की तो खुलासा हुआ कि सरकार और प्रशासन की ओर से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पर सक्रिय शरारती तत्वों द्वारा इस तरह की खबर फैलाई गई है। सच्चाई से इस खबर का कोई लेना देना नहीं है। पत्रिका अपने दर्शकों से अपील करता है कि इस तरह की फर्जी खबरों पर बिलकुल ध्यान नहीं दें।

PIB ने खबर को फेक बताया

वहीं प्रेस इन्फॉरमेशन ब्यूरो ने भी इस खबर को गलत बताया है। पीआईबी फैक्ट चेक में बताया गया कि मीडिया में दिखाई जा रही खबर गलत है| अभी ऐसी कोई सूचना नहीं है।

पत्रिका फैक्ट चेक: क्या सच में कोरोना पर काबू पाने के लिए मुंबई में मिलिट्री लॉकडाउन होगा लागू !, जानिए हकीकत

परिवहन सचिव ने खबर को गलत करार दिया

उत्तराखंड के परिवहन सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि उत्तराखंड से ट्रेन चलाने को लेकर जो मैसेज वायरल हो रहा है। वह पूरी तरह से गलत है। 11 मई को बैंगलोर से ट्रेन चलाने को लेकर एक संकेत दिया गया है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। अभी ट्रेन चलाने को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है। अगले 2 या 4 दिनों के भीतर जब भी ट्रेन चलाने की बात तय होगी तब उसकी जानकारी दी जाएगी।