19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

21 June: साल के सबसे बड़े दिन पड़ रहा है सूर्य ग्रहण, 18 साल बाद दिखेगा दुर्लभ नजारा

Solar Eclipse On Longest Day 21 June : सूर्य ग्रहण की शुरुआत सुबह 10.19 मिनट से होगी। ये करीब साढ़े तीन घंटे रहेगा यह कंकणाकृती सूर्यग्रहण है। इस तरह के ग्रहण में दिन में भी शाम जैसा दिखाई देता है

less than 1 minute read
Google source verification
grahan1.jpg

Solar Eclipse On Longest Day 21 June

नई दिल्ली। कोरोना काल के चलते भले ही सारी चीजें अस्त-व्यवस्त हो गई हो, लेकिन आसमान में इन दिनों कई रोमांचक घटनाएं देखने को मिल रही हैं। लगातार एस्ट्रॉयड्स (Asteroids) की बारिश के बाद अब 21 जून (Longest Day Of The Year) को सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2020) पड़ने वाला है। खगोलशास्त्रियों के अनुसार इस बार का ग्रहण इसलिए खास है क्योंकि ये 21 जून यानी साल के सबसे बड़े दिन में पड़ रहा है। ये नजारा काफी अनोखा होगा। ऐसी अद्भुत घटना 18 साल बाद देखने को मिलेगी।

गहलोत सरकार का बड़ा ऐलान, जरूरतमंदों को 2 महीने और मिलेगा फ्री में राशन

खगोलविदों (Astronomers) के अनुसार सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) के समय सूर्य एक चमकते सोने के छल्ले की तरह नजर आएगा। साल के सबसे बड़े दिन लगने वाला यह सूर्यग्रहण पूरे भारत में कहीं आंशिक रूप से तो कहीं पूर्ण रूप से दिखाई देगा। ऐसा दुर्लभ नजारा हर 18 साल बाद देखने को मिलता है। यह कंकणाकृती सूर्यग्रहण है और इस तरह के ग्रहण में दिन में भी शाम जैसी स्थिति हो जाताी है। इस दिन दोपहर ठीक 12 बजे सूर्य ग्रहण अपने पूर्ण स्थिति में रहेगा।

दिल्ली स्थित नेहरू तारामंडल की निदेशक रत्ना श्री ने कहा कि यह एक रोचक खगोलीय घटना है। इससे सौर मंडल के बारे में काफी कुछ नया समझने को मिलेगा। चूंकि ये ग्रहण काफी बड़ा है इसलिए इसे खुली आंखों से देखने की कोशिश न करें। राजधानी दिल्ली में भी ग्रहण दिखाई देगा। इसकी शुरुआत सुबह 10.19 मिनट से होगी। जो 3.28 घंटे 36 सेकेंड तक रहेगा।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग