scriptSopore Encounter 2 lashkar terrorists killed drone downed by security forces in Jammu Kashmir | Jammu Kashmir: सेना को बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में लश्कर के दो आतंकी ढेर, अखनूर में मार गिराया ड्रोन | Patrika News

Jammu Kashmir: सेना को बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में लश्कर के दो आतंकी ढेर, अखनूर में मार गिराया ड्रोन

locationनई दिल्लीPublished: Jul 23, 2021 09:27:15 am

Jammu Kashmir में सेना के जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोपोर में जहां दो लश्कर के आतंकी को मार गिराया गया वहीं अखनूर सेक्टर में संदिग्ध ड्रोन मारने के साथ बरामद किया 5 किग्रा IED

802.jpg
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) में सेना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बारामुला जिले ( Baramulla District ) के सोपोर में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ( LeT ) के दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। इसके साथ ही सुरक्षाबलों ( Security Forces ) ने एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए कनाचक इलाके में एक ड्रोन को मार गिराया जबकि भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.