scriptशी जिनपिंग की मेहमाननवाजी में जुटा भारत, थाली में परोसा जाएगा साउथ इंडियन खाना | South Indian food will be served to chinese president xi Jinping | Patrika News

शी जिनपिंग की मेहमाननवाजी में जुटा भारत, थाली में परोसा जाएगा साउथ इंडियन खाना

Published: Oct 11, 2019 04:41:11 pm

Submitted by:

Mohit sharma

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग यहां शुक्रवार की दोपहर राज्य के अपने पहले दो दिवसीय दौरे पर
वह PM मोदी के साथ मल्लापुरम में होने वाले दूसरे अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे
इस दौरान चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग को साउथ इंडियन खाना परोसा जाएगा

 

v.png

नई दिल्ली। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग यहां शुक्रवार की दोपहर राज्य के अपने पहले दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मल्लापुरम में होने वाले दूसरे अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। साथ ही वह दक्षिण भारत के कल्चर से रूबरू होंगे।

इस दौरान चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग को साउथ इंडियन खाना परोसा जाएगा।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच दूसरे अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के फलदायी होने की कामना करते हुए तमिलनाडु सरकार ने पंच रथ के पास विभिन्न प्रकार के फलों से तैयार एक स्वागत मेहराब लगवाया है।

दरअसल, शुक्रवार को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डिनर में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग दक्षिण भारत का लजीज खाना खाएंगे।

इस दौरान वह पीएम मोदी के साथ 6 घंटे बिताएंगे।

पीएम मोदी उनको साउथ इंडियन कल्चर के बारे में समझाएंगे। जानकारी के अनुसार चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की थाली में परोसे जाने वाले व्यंजन में ये लजीज खाने शामिल हो सकते हैं—

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो