16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बार्डर की सुरक्षा होगी और पुख्ता, सशस्त्र सीमा बल की अब अपनी इंटेलिजेंस यूनिट

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सशस्त्र सीमा बल की पहली खुफिया शाखा का सोमवार को शुभारंभ करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Apurva

Sep 17, 2017

SSB

नई दिल्ली. सशस्त्र सीमा बल की अब अपनी 'खुफिया शाखा' भी होगी। सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय गृहमंत्रराजनाथ सिंह सशस्त्र सीमा बल की पहली खुफिया शाखा का सोमवार को शुभारंभ करेंगे।

अर्द्धसैनिक बल भूटान और नेपाल के साथ लगने वाली भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा का दायित्व संभालता है। इन सीमाओं का प्रयोग अकसर अपराधी और कश्मीरी शरणार्थी पाकिस्तान से भारत में प्रवेश करने के लिए करते हैं। खुफिया विभाग में 650 फील्ड और स्टाफ एजेंट होंगे जो आवश्यक सूचनाएं एकत्र करेंगे।

गृहमंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि नेपाल और भूटान के साथ वीजा-मुक्त सहयोग होने के कारण अपराधियों और राष्ट्र-विरोधी तत्वों का सीमा से आरपार आवागमन होता है, जो देश के लिए बड़ी चुनौती है। वर्ष 2010 से अभी तक भारत-नेपाल सीमा के माध्यम से पाकिस्तान और पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर से करीब 230 कश्मीरी उग्रवादी घर वापस लौटे हैं।

उनके साथ उनकी पत्नियां और 88 बच्चे भी वापस लौटे हैं। एक अन्य अधिकारी ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि पूर्व उग्रवादियों, उनकी पत्नियों/ पतियों और बच्चों के पास भारत में प्रवेश करते समय यात्रा दस्तावेज नहीं थे। सुरक्षा एजेंसियों ने उनकी पहचान का पता लगाने के बाद सभी को हिरासत में लिया।