
नई दिल्ली। जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने रविवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में 15-20 दिनों के लिए सभी 376 अधिसूचित और 62 जरूरी तथा जीवन-रक्षक दवाइयों का स्टॉक जमा है।
प्रशासन ने हालांकि स्वीकार किया कि कश्मीर घाटी में दो दिन से बेबी फूड की कमी थी लेकिन उसका समाधान हो गया है और ताजा स्टॉक पहुंच गया है।
प्रशासन ने एक बयान में कहा कि अब लगभग तीन सप्ताह के लिए पर्याप्त बेबी फूट स्टॉक में है। यह बयान केंद्र शासित प्रदेश में दवाइयों के अपर्याप्त मात्रा में होने की खबरों के बाद आया है।
प्रशासन ने कहा कि दवाइयों के ज्यादातर वितरक जम्मू में हैं और ऑर्डर मिलने के बाद दवाइयों की आपूर्ति करने में लगभग 14-18 घंटे लगते हैं।
प्रशासन के अनुसार, दवाइयां और बेबी फूड जल्दी से जल्दी निकालने के लिए जम्मू एवं चंडीगढ़ पर तीन-तीन व्यक्तियों को तैनात किया गया है।
उप जिला अधिकारी स्तर का एक अधिकारी घाटी में आपूर्ति कर रहा है।
जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने के केंद्र सरकार के आदेश के बाद राज्य में कड़े प्रतिबंध लागू हैं।
वहीं, जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने कहा कि कश्मीर में आवश्यक वस्तुओं और दवाओं की कोई कमी नहीं है, वास्तव में, हमने ईद पर लोगों के घरों में मांस, सब्जियां और अंडे उपलब्ध कराए हैं।
Updated on:
25 Aug 2019 02:51 pm
Published on:
25 Aug 2019 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
