13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिलनाडुः बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने पर बढ़ा बवाल, कोयंबटूर के बस अड्डे पर पत्थरबाजी

Tamil Nadu के Coimbatore में बढ़ा बवाल बस अड्डे पर हुई जमकर पत्थरबाजी ऊटी जा रही बस पर पत्थरों के साथ मिला खत

2 min read
Google source verification
4145.png

नई दिल्ली। तमिलनाडु के कोयंबटूर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने के बाद बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को कोयंबटूर बस अड्डे पर एक तमिल समूह की ओर से पथराव किए जाने की खबर है।

इस पत्थरबाजी में दो बसों के शीशे टूटने की भी सूचना मिल रही है। इन दो बसों में से एक बस ऊटी जा रही थी, तो दूसरी कौंडमपालयम। हालांकि पथराव के दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

जम्मू-कश्मीर को लेकर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कह दी सबसे बड़ी बात

पत्थरों के साथ मिला खत
कोयंबटूर में बाबा साहेब की मूर्ति तोड़े जाने के शुरू हुआ बवाल लगातार बढ़ रहा है।

जिन दो बसों पर पत्थर फेंके गए उनमें पत्थरों के साथ एक खत भी मिला है।
खास बात यह है कि इस पत्थरबाजी की जिम्मेदारी एक तमिल समूह ने ली है।

आपको बता दें कि रविवार देर शाम नागपट्टिनम के वेदारण्यम में दो समूहों में बवाल हुआ था।
इस दौरान अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।

दो समूहों के बीच हुई झड़प के दौरान एक समूह ने कार में आग लगा दी। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस स्टेशन पर पत्थर भी फेंके गए थे।

इसके विरोध में दूसरे समूह ने भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा ढहा दी। इसके बाद शहर में तनाव का माहौल है। वेदारण्यम शहर और उसके आसपास करीब 400 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।