
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ( JK governer Satyapal Malik ) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। राज्यपाल ने कह है कि राहुल गांधी ने मेरे निमंत्रण को एक व्यवसाय बनाया है। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद मैंने कहा था कि अगरआप हम में विश्वास नहीं करते हैं तो आओ और यहां यात्रा करो।
बाद में उन्होंने कहा कि मैं यहां आकर उन लोगों से मिलना चाहता हूं जो लोग हाउस अरैस्ट (नजरबंद) हैं।
उनके इस बयान पर मैंने कहा कि मैं इन शर्तों को स्वीकार नहीं कर सकता और इसका फैसला प्रशासन लेगा।
बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे मंत्री के सामने ही बह गया बुजुर्ग
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर विरोधियों पर निशाना साधा।
सोमवार को उन्होंने राहुल गांधी के जम्मू-कश्मीर को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर को लेकर मेरी और से कही गई बात का गलत मतलब निकाला और इसका राजनीतिकरण किया।
मैंने सिर्फ इतना कहा था कि अगर किसी को लगता है कि आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर के हालात ठीक नहीं है तो वो यहां आकर देख सकते हैं।
लेकिन राहुल गांधी ने यहां आकर उन लोगों से मिलने की इच्छी जताई जो नजरबंद हैं।
जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने कहा है कि हमने घाटी से धारा 370 को निरस्त कर दिया है।
इसके बाद आप देखेंगे कि हम किस तरह घाटी का विकास करते हैं।
हम आने वाले दिनों में कश्मीर के लोगों के लिए इतना काम करेंगे कि हर कोई देखता रह जाएगा।
यही नहीं उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पीओके के लोग भी कहने लगेंगे- देखिए, जम्मू-कश्मीर जीने के लिए आदर्श स्थान है।
Updated on:
27 Aug 2019 02:36 pm
Published on:
26 Aug 2019 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
