
नई दिल्ली। देशभर में शादियों का ज़बरदस्त सीज़न चल रहा है। पंजाब में तो शादियों का माहौल कहते हैं कि सबसे खास होता है। क्योंकि यहां शादियों में होने वाली सभी रस्मों को एक बड़े त्योहार की तरह मनाया जाता है। अमृतसर में चौधरी रिजॉर्ट नाम का एक रिजॉर्ट है। शादियों के सीज़न में लगभग हर दिन यहां कोई न कोई शादी होती ही रहती है। लेकिन इन सभी के बीच चौधरी रिजॉर्ट में एक ऐसी भी शादी हुई जिसे न चौधरी रिजॉर्ट भूल पाएगा और न ही इस शादी में आने वाले मेहमान। शादी के स्टेज पर दूल्हा और दूल्हन के साथ एक किन्नर भी खड़ी थी। उस क्षेत्र में किन्नर को डिंपल बाबा के नाम से जाना जाता था। बाबा अपने इलाके में काफी फेमस थे।
बाहर से आए लोग स्टेज पर बाबा को देखकर काफी हैरान थे कि स्टेज पर लड़की के मां-बाप तो दिखाई नहीं दे रहे बल्कि एक किन्नर दिखाई दे रहा है। उन सभी लोगों के पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक गई जब उन्हें पता चला कि वो किन्नर ही दूल्हन की मां है और बाप भी वही है। बताते चलें कि ज्योति नाम की लड़की को बाबा ही करीब 23 साल पहले बचपन से पाल रहे थे। जिसे पढ़ा-लिखाकर उन्होंने एक सम्मानित शख्स बना दिया। दरअसल ज्योति के जन्म के बाद उसके माता-पिता ने उसे बाबा को सौंप दिया था। ज्योति से पहले उनकी 4 और बेटियां थी। इसलिए उन्होंने ज्योति को अपनाने से इंकार कर दिया था।
बाबा ने ज्योति को वो सब दिया जो एक माता-पिता अपने बच्चों को देते हैं। बाबा ने प्यार, दुलार के साथ-साथ ज्योति को अच्छी शिक्षा भी दी। ज्योति ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद कंप्यूटर में डिप्लोमा भी किया। बाबा ने बताया कि ईश्वर ने उन्हें ज्योति के रुप में एक बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी थी, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया।
Published on:
01 Dec 2017 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
