नई दिल्ली। मई 1999 में जम्मू-कश्मीर के कारगिल जिले में जैसे ही ऊंची चोटियों पर बर्फ पिघलना शुरू हुई, वैसे ही पाकिस्तानी सेना की मदद से पाक घुसपैठियों ने घुसपैठ कर भारतीय बंकरों पर कब्जा कर लिया। पाकिस्तानी घुसपैठियों का मकसद नेशनल हाईवे 1 पर गोलाबारी करके कारगिल और लद्दाख में सेना की गतिविधियों को रोकना था। सेना की अलग-अलग रेजीमेंटों को कारगिल के सभी सेक्टरों में घुसपैठियों को भारत की सीमा से खदेड़ने के लिए भेजा गया। इसी बीज 1/11 गोरखा रेजीमेंट को भी कारगिल की अहम चोटियों को फतह करने की जिम्मेदारी दी गई। इसी रेजीमेंट में लेफ्टिनेंट मनोज पांडे भी तैनात थे। उनकी कंपनी कुछ ही दिन पहले सियाचिन से होकर आई थी। छुट्टी पर जाने के बजाय मनोज पांडे की पलटन ने युद्ध भूमि ने जाने का फैसला लिया। फील्ड एरिया में होने के नाते उन्हें कैप्टन पद पर प्रमोट कर दिया गया।