नई दिल्ली। किसान ट्रैक्टर मार्च के दौरान हिंसा फैलाने वालों पर अब दिल्ली पुलिस कार्रवाई करेगी। मंगलवार को दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर आलोक कुमार ने बताया कि उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले लोगों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। आलोक कुमार ने कहा कि ट्रैक्टर मार्च निकालने से पहले दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच हुईं कई दौर की वार्ता में रूट से लेकर नियम व शर्तों पर खुलकर बात हुई थी, बावजूद इसके कुल लोग हिसंक घटनाओं को अंजाम देने पर आमादा हो गए।