अलर्ट: दिल्ली NCR में तेज हवाओं का कहर, अगले कुछ घंटों में हो सकती है बारिश
दिल्ली एनसीआर मेें देर रात आंधी, तूफान ने दस्तक दी

नई दिल्ली। अगर आप घर से निकल रहे हैं तो जरा संभल कर निकले क्योंकि मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में दिल्ली एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे पहले बुधवार देर रात दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर से आंधी तूफान ने दस्तक दी । सुबह करीब तीन बजे दिल्ली एनसीआर में धूल भरी आंधी चली। अचानक तेज आंधी तूफान के बाद दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। कई इलाकों में बारिश की भी खबर है। तेज हवाओं के कारण कुछ इलाकों में पेड़ भी उखड़ गए। दिल्ली की लोधी कॉलोनी में एक कार पर पेड़ गिरने की खबर है। हालांकि तड़के तेज हवाएं चलने से मौसम में गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि पिछले दो सप्ताह से मौसम में बदलाव जारी है। कभी गर्मी तो कभी हल्की बारिश तो कभी आंधी-तूफान लोगों को परेशान कर रहा है।
तूफान के बाद यूपी के इस शहर में अब भूस्खलन का कहर, दो की मौत, दो घायल और कई दबे
Trees fell down on cars in Lodhi colony due to strong winds and dust storm in the national capital. #Delhi pic.twitter.com/eJyTaWS84E
— ANI (@ANI) May 15, 2018
आफत की आंधी
पिछले कई दिनों से आंधी तूफान ने उत्तर भारत में जमकर कहर बरपाया है। मौसम का मिजाज भी लगातार बदल रहा है। पांच राज्यों में तेज तूफान और आकाशीय बिजली गिरने से जान माल का काफी नुकसान हुआ है। रविवार को देश के अलग-अलग राज्यों में आई आंधी- तूफान में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा कई लोग घायल हुए हैं।अकेले उत्तर प्रदेश में तूफान से मरने वालों की संख्या 38 पहुंची गई। वहीं, बड़े पैमाने पर संपत्तियों को भी नुकसान हुआ। आंधी-तूफान से जो राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित हैं उनमें पश्चिम बंगाल , उत्तर प्रदेश , तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी मुख्य रूप से शामिल हैं. आंधी-तूफान की संभावना को लेकर राज्यों का प्रशासनिक अमला अलर्ट पर है. विभागों को किसी भी विपरीत स्थिति से निपटने के लिए जरूरी इंतजाम करने को कहा गया है
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi