
सुप्रीम कोर्ट में रोहिंग्या मुद्दे पर सुनवाई जारी।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में रोहिंग्या शरणार्थियों को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई जारी है। याचिकाकर्ता ने शीर्ष अदालत से जम्मू-कश्मीर में हिरासत में लिए गए रोहिंग्या शरणार्थियों की तत्काल रिहाई की मांग की है। साथ ही केंद्र सरकार को उन्हें म्यांमार डिपोर्ट करने से रोकने के लिए जरूरी आदेश जारी करने का भी अनुरोध किया है।
यह भी पढ़ें :घर बैठे आप ले सकते हैं अपने केस का अपडेट
याचिकाकर्ता ने अदालत से केंद्र सरकार को निर्देश देने का अनुरोध किया है कि वह अनौपचारिक शिविरों में रह रहे रोहिंग्याओं के लिए विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय ( FRRO ) के माध्यम से शरणार्थी पहचान पत्र जारी करे। इस मामले की जल्द सुनवाई के लिए याची की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि रोहिंग्या शरणार्थियों को केंद्र सरकार एक योजना के तहत प्रत्यर्पित करना चाहती है।
दूसरी तरफ इस मामले में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि इस मामले में प्रशांत भूषण गलत तथ्य बता रहे हैं। उन्हें तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश नहीं करना चाहिए।
Updated on:
26 Mar 2021 12:50 pm
Published on:
26 Mar 2021 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
