Coronavirus: ऑक्सीजन-दवाओं की कमी पर SC का केंद्र को नोटिस, कल होगी सुनवाई
नई दिल्लीPublished: Apr 22, 2021 04:34:55 pm
कोरोना वायरस की नई लहर ने देशभर के स्वास्थ्य देखभाल ढांचे को चौपट कर रखा है और ऑक्सीजन-आवश्यक दवाओं की कमी के चलते कई मरीजों को दम तोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इन हालात को चिंताजनक बताते हुए मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया।


Supreme Court issues notice to centre on alarming Coronavirus situation, oxygen crisis
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को COVID-19 महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी समेत विभिन्न स्वास्थ्य आपात स्थितियों को लेकर बने मौजूदा "खतरनाक हालात" का स्वतः संज्ञान लिया। इसके साथ ही सर्वोच्च अदालत ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर इस तरह के हालात को संभालने के लिए तत्काल और प्रभावी कार्रवाई के तरीकों पर प्रतिक्रिया भी मांगी। वहीं, वेदांता ने अदालत से कहा कि अगर उसे अनुमति दी जाती है तो 2018 से अपने बंद प्लांट के जरिये ऑक्सीजन उत्पादन कर सप्लाई शुरू कर सकता है।