17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निर्भया केस की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस आर भानुमति बेहोश

केंद्र सरकार द्वारा पेश दलीलों पर की जा रही थी सुनवाई। बीमार जस्टिस दवाएं खाकर कर रही थीं केस की सुनवाई। ऑर्डर लिखाते वक्त एक दो लाइन बोलकर हुईं बेहोश।

less than 1 minute read
Google source verification
सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप-मर्डर केस (Nirbhaya gang-rape and murder case) में सुनवाई को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में चौंका देने वाला नजारा देखने को मिला। दरअसल निर्भया केस को लेकर शुक्रवार को सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट की बेंच में शामिल जस्टिस आर भानुमती (Justice R Bhanumathi) बेहोश हो गईं, जिसके बाद उन्हें आननफानन में चैंबर में ले जाया गया और मामले की सुनवाई फिलहाल स्थगित कर दी गई।

Big Breaking: दिल्ली पुलिस के ACP ने कर दिया बड़ा खुलासा, क्रिकेट बुकी संजीव चावला का दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन बताया

ताजा जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में शुक्रवार को निर्भया केस के दोषी विनय कुमार शर्मा की याचिका पर सुनवाई की गई। इस याचिका में विनय ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) द्वारा दया याचिका खारिज किए जाने को चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने विनय की याचिका खारिज कर दी।

सड़क किनारे नारियल पानी से लदे ठेले पर पड़ी पुलिस की नजर, जब नाबालिग विक्रेता को धरा गया तब हुआ खुलासा

इसके बाद सुप्रीम कोर्ट की बेंच (Supreme Court Bench) इस मामले के दोषियों को अलग-अलग फांसी दिए जाने से संबंधित केंद्र द्वारा दाखिल मुद्दे पर सुनवाई कर रही थी। तभी बेंच में शामिल जस्टिस आर भानुमति अचानक बेहोश हो गईं। आननफानन में जस्टिस आर भानुमति को उनके चैंबर में ले जाया गया और बेंच ने मामले की सुनवाई स्थगति करते हुए इस संबंध में आदेश बाद में जारी करने के लिए कहा।

वहीं, इस मामले में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि जस्टिस आर भानुमति को काफी तेज बुखार था और अभी भी है। उनके चैंबर में डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं। मामले की सुनवाई करने के दौरान भी वह बीमार थीं और दवाएं ले रही थीं।