Nirbhaya Case: निर्भया के गुनहगारों पर सुप्रीम फैसला!
निर्भया मामले में आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आएगा... केंद्र सरकार के उस तर्क की समीक्षा कोर्ट करेगा, जिसमें निर्भया सामूहिक दुष्कर्म व हत्या मामले के चारों दोषियों द्वारा फांसी को टालने के लिए कानून से खिलवाड़ किया जा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से पेश एडिशनल सॉलिसिटर जनरल केएम नटराज ने बृहस्पतिवार को जस्टिस एनवी रमन्ना की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ के समक्ष इस याचिका का उल्लेख करते हुए जल्द सुनवाई की गुहार लगाई।