
सूर्यदीप, रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती का स्कूल फ्रेंड है।
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की छापेमारी लगातार जारी है। सोमवार को एनसीबी ने इस मामले में एक और ड्रग पैडलर सूर्यदीप मल्होत्रा के आवास पर छापेमारी की। सूर्यदीप, रिया चक्रवर्ती ( Riya Chakraborty ) और शौविक चक्रवर्ती का स्कूल फ्रेंड है।
दरअसल, एनसीबी की जांच के दौरान रिया चक्रवर्ती और शौविक की चैट में सूर्यदीप मल्होत्रा का नाम भी आया था। इस मामले में एनसीबी की टीम ने पैडलर सूर्यदीप को कल तक टच नहीं किया था। लेकिन रिया चक्रवर्ती को न्यायिक हिरासत में लेने के बाद से एनसीबी चैट में शामिल सभी पैडलर्स को भी शिकंजे में लेने की कोशिश में जुटी है।
इस क्रम में सोमवार को एनसीबी की टीम ने रिया के दोस्त सूर्यदीप के घर छापेमारी की। घर की छानबीन के बाद एनसीबी की टीम सूर्यदीप को पूछाताछ के लिए हिरासत में लेने के बाद अपने साथ दफ्तर ले आई।
इसके अलावा एनसीबी आज रिया चक्रवर्ती और बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन में पकड़े गए 7 ड्रग पैडलरों को एनसीबी कोर्ट में पेश करेगी। फिलहाल हिरासत में लिए गए सभी पैडलरों को कोरोना वायरस टेस्ट के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
आज जिन 7 लोगों की विशेष कोर्ट में पेशी होनी है उनमें करमजीत सिंह आनंद, ड्वैन फर्नांडीस, संकेत पटेल, अंकुश अरजेंका, संदीप गुप्ता, आफताब फतेह अंसारी और क्रिस कोस्टा का नाम शामिल है।
एनसीबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन सभी ड्रग पैडलरों में सबसे अहम केजे उर्फ करमजीत है। करमजीत के पास से एनसीबी की टीम ने गांजा और चरस बरामद किया है।
उसके पास से इसके अलावा दादर से एंथोनी समेत दो ड्रग पैडलर भी पकड़े गए हैं। दोनों के पास से भी आधा किलो गांजा बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक करमजीत के पास से ड्रग शौविक के जरिए रिया और सुशांत सिंह राजपूत के पास तक पहुंचती थी।
सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक करमजीत ड्रग रैकेट का बड़ा खिलाड़ी है। जांच में पता चला है कि उसने मिरांडा और दीपेश सावंत को कई बार ड्रग पहुंचाई है। रिया और शौविक की चैट के जरिए एनसीबी अभी कई और ड्रग पैडलर को गिरफ्तार कर सकती है।
Updated on:
14 Sept 2020 05:04 pm
Published on:
14 Sept 2020 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
