24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुशांत केस : Riya Chakraborty का स्कूल फ्रेंड सूर्यदीप एनसीबी हिरासत में, पूछताछ जारी

सूर्यदीप, रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती का स्कूल फ्रेंड है। घर पर छापेमारी के बाद सूर्यदीप एनसीबी हिरासत में। एनसीबी के शिकंजे में फंसा करमजीत ड्रग रैकेट का बड़ा खिलाड़ी।

2 min read
Google source verification
rhea chakraborty

सूर्यदीप, रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती का स्कूल फ्रेंड है।

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की छापेमारी लगातार जारी है। सोमवार को एनसीबी ने इस मामले में एक और ड्रग पैडलर सूर्यदीप मल्होत्रा के आवास पर छापेमारी की। सूर्यदीप, रिया चक्रवर्ती ( Riya Chakraborty ) और शौविक चक्रवर्ती का स्कूल फ्रेंड है।

दरअसल, एनसीबी की जांच के दौरान रिया चक्रवर्ती और शौविक की चैट में सूर्यदीप मल्होत्रा का नाम भी आया था। इस मामले में एनसीबी की टीम ने पैडलर सूर्यदीप को कल तक टच नहीं किया था। लेकिन रिया चक्रवर्ती को न्यायिक हिरासत में लेने के बाद से एनसीबी चैट में शामिल सभी पैडलर्स को भी शिकंजे में लेने की कोशिश में जुटी है।

Sanjay Raut ने फिर कसा कंगना रनौत पर तंज, कहा - हम छोटे लोग, उनके पीछे तो पीएमओ है

इस क्रम में सोमवार को एनसीबी की टीम ने रिया के दोस्त सूर्यदीप के घर छापेमारी की। घर की छानबीन के बाद एनसीबी की टीम सूर्यदीप को पूछाताछ के लिए हिरासत में लेने के बाद अपने साथ दफ्तर ले आई।

इसके अलावा एनसीबी आज रिया चक्रवर्ती और बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन में पकड़े गए 7 ड्रग पैडलरों को एनसीबी कोर्ट में पेश करेगी। फिलहाल हिरासत में लिए गए सभी पैडलरों को कोरोना वायरस टेस्ट के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

आज जिन 7 लोगों की विशेष कोर्ट में पेशी होनी है उनमें करमजीत सिंह आनंद, ड्वैन फर्नांडीस, संकेत पटेल, अंकुश अरजेंका, संदीप गुप्ता, आफताब फतेह अंसारी और क्रिस कोस्टा का नाम शामिल है।

एनसीबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन सभी ड्रग पैडलरों में सबसे अहम केजे उर्फ करमजीत है। करमजीत के पास से एनसीबी की टीम ने गांजा और चरस बरामद किया है।

उसके पास से इसके अलावा दादर से एंथोनी समेत दो ड्रग पैडलर भी पकड़े गए हैं। दोनों के पास से भी आधा किलो गांजा बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक करमजीत के पास से ड्रग शौविक के जरिए रिया और सुशांत सिंह राजपूत के पास तक पहुंचती थी।

दिल्ली दंगा मामले में बड़ी कार्रवाई, JNU का पूर्व छात्र Umar Khalid गिरफ्तार

सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक करमजीत ड्रग रैकेट का बड़ा खिलाड़ी है। जांच में पता चला है कि उसने मिरांडा और दीपेश सावंत को कई बार ड्रग पहुंचाई है। रिया और शौविक की चैट के जरिए एनसीबी अभी कई और ड्रग पैडलर को गिरफ्तार कर सकती है।