
farmersr protest
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हजारों किसान कड़ाके की सर्दी के बावजूद अपनी मांगों से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। किसान एक महीने से अधिक समय से धरना दे रहे हैं। हालांकि किसानों का हर कोई अपने तरीके से समर्थन कर रहा है।
इसी कड़ी में पंजाब के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले अध्यापक मनोज कुमार ने किसानों के समर्थन में साइकिल से 225 किलोमीटर का सफर तय कर दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पहुंचे हैं। मनोज का कहना है कि हम सब को इकट्ठा होना पड़ेगा, यह केवल किसानों का आंदोलन नहीं यह एक लोकहित आंदोलन बन चुका है। बता दें इससे पहले पंजाब के संगरूर से मेघा और जसप्रीत ने भी किसान आंदोलन का समर्थन करने के लिए संगरूर से 225 किलोमीटर साइकिल चलाकर कुंडली बॉर्डर पर पहुंचे थे।
Published on:
28 Dec 2020 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
