आज से बदल गए हैं बैंक और पैसे से जुड़े ये नियम, गलती होने पर देनी होगी पेनल्टी
मुख्तार अब्बास नकवी के घर पर आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यावरण,वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव तथा केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी महिलाओं को संबोधित करेंगे। नकवी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा पारित किए गए इस विधेयक ने मुस्लिम महिलाओं की आत्मनिर्भरता, स्वाभिमान तथा आत्मविश्वास को मजबूत करने के साथ-साथ उनके संवैधानिक, मौलिक तथा लोकतांत्रिक अधिकारों की भी रक्षा की है।नई दिल्ली में कल 1 अगस्त को "मुस्लिम महिला अधिकार दिवस" पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती @smritiirani जी; केंद्रीय पर्यावरण,वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री @byadavbjp जी उपस्थित रहेंगें। #MuslimWomenRightsDay @narendramodi @PMOIndia pic.twitter.com/jz5WKxhrrS
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) July 31, 2021
वर्ष 2019 को मोदी सरकार ने तीन तलाक की प्रथा समाप्त करने तथा मुस्लिम महिलाओं की स्थिति सुधारने के लिए एक विधेयक पारित किया था। इस बिल में तीन तलाक की प्रथा को एक अपराध बना दिया गया जिसमें पुलिस बिना वारंट के आरोपी की गिरफ्तारी कर सकती है। साथ ही दोषी के लिए तीन वर्ष की जेल की सजा सुनाए जाने का प्रावधान किया गया था और साथ ही कोर्ट उस पर जुर्माना भी लगा सकती है।