27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार: तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी में खाने को लेकर हुआ बवाल, टूट गया जयमाल का मंच

तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या की शादी धूमधाम से संपन्न हो गई लेकिन इस दौरान घटनाएं ऐसी हुईं जिससे समारोह में खलल पड़ गया।

2 min read
Google source verification
tej pratap yadav news

नई दिल्ली। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी में दो ऐसी घटनाएं हुईं जिससे जश्न में कुछ देर के लिए खलल पड़ गई। दरअसल ऐश्वर्या और तेज प्रताप के जयमाल के लिए वेटनरी कॉलेज मैदान में 20 फीट ऊंचा मंच बनाया गया था। जो जयमाल के कुछ ही देर बाद टूट गया। वहीं दूसरी ओर बारातियों ने खाने के लिए भी जमकर उत्पात मचाया।

टूट गया जयमाल का मंच
जयमाल के मंच पर शुरूआत में तो सिर्फ वर-वधू और परिवार के लोग थे। तेज और ऐश्वर्या ने एक दूसरे के गले में जैसे माला डाला। पूरा समारोह स्थल तालियों से गूंज उठा। जयमाल के कुछ देर बाद दूल्हा-दुल्हन को नजदीक से देखने के लिए मंच की ओर बढ़ने लगे। सुरक्षाकर्मियों ने मेहमानों को रोकने की पूरी कोशिश की। लेकिन मंच पर दूसरी ओर बनी सीढ़ी से लोग ऊपर चढ़ गए। क्षमता से अधिक भार पड़ने की वजह से मंच का एक हिस्सा टूट पड़ा। जिससे करीब एक दर्जन लोग नीचे गिर गए। जिसकी वजह से कुछ लोगों को चोट भी आई। जिस वक्त ये हुआ मंच पर लालू यादव और चंद्रिका राय भी मौजूद थे। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने पूरे मंच को घेर लिया और सिर्फ परिवार व खास लोगों को ही स्टेज पर जाने की इजाजत मिली।

यह भी पढ़ें: तेज प्रताप और ऐश्वर्या ने एक दूसरे को पहनाया जयमाल, 10 महीने बाद लालू से मिले नीतीश

खाने के लिए मच गई लूट
पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में लगभग 25 हजार लोगों को खिलाने की व्यवस्था की गई थी। बारातियों के लिए शुद्ध शाकाहारी 40 तरह के व्यंजन का इंतजाम किया गया था। शुरुआत में सब ठीकठाक चल रहा था लेकिन जयमाल के बाद लोग खाने के लिए पहुंचे तो भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। भीड़ इतनी बढ़ गई कि लोग वीआईपी और मीडिया के लिए बने अलग पंडाल तक में घुस गए और खाने पीने की चीजों की लूट होने लगी। कुछ ही देर में पूरा टेंट क्रॉकरी, टेबल और कुर्सियों से पट गया। खबर है कि कुछ नेताओं और मीडियाकर्मियों के साथ हाथापाई भी हुई। कैटटर की माने तो मौके पर मौजूद भीड़ बर्तन और अन्य उपकरण लूट रही थी।

10 महीने बाद साथ दिखे लालू-नीतीश
तेज प्रतात की शादी के बहाने 10 महीने बाद लालू और नीतीश की मुलाकात हुई । जयमाल के बाद बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान , पूर्व सांसद शरद यादव ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव , उनकी पत्नी डिम्पल यादव , पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा , राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी , पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल , पूर्व केन्द्रीय मंत्री तारिक अनवर, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ ही नीतीश मंत्रिमंडल के कई सदस्यों ने भी वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

लालू की मौजूदगी में बढ़ी परिवार की खुशियां
बता दें कि विवाह के पहले चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू को छह सप्ताह के लिए मिली सर्शत जमानत ने भी शादी की खुाशियों को बढ़ा दिया है। परिवार, रिश्तेदार एवं राजद समर्थकों की खुशियां बढ़ी नजर आई।